Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

सोशल मीडिया ने बनाया दिहाड़ी मज़दूर को मॉडलिंग स्टार

इस संसार में किसकी किस्मत कब पलट जाये यह कोई भी नही जानता. खास कर इस सोशल मीडिया के जमाने में तो यह कोई बड़ी बात नही है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 15 February 2022

इस संसार में किसकी किस्मत कब पलट जाये यह कोई भी नही जानता. खास कर इस सोशल मीडिया के जमाने में तो यह कोई बड़ी बात नही है. क्योंकि सोशल मीडिया ने बीते कुछ सालों में कुछ ऐसे लोगों को मशहूर कर दिया है जिन्हें शायद इसकी उम्मीद भी नहीं थी. अब इसी फहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है जिनकी पेशा से मजदूरी है. इन भाईसाहब की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. दरअसल यह दिहाड़ी मज़दूर अब मॉडलिंग की दुनिया में उतर आया है. हाल ये हैं कि इनके गाँव के लोगों ने इन्हे हीरो का दर्जा दे डाला है.  केरल के रहने वाले मम्मिक्का पहले एक मजदूर के रूप में जीवन यापन करते थे.

यह भी पढ़ें:जानिए शिव के बारे में, हर हर महादेव


और अक्सर लुंगी और फटे कुर्ता में घूमते रहते थे. लेकिन बीते दिनों एक मेकओवर कंपनी ने इनका लुक पूरा बदल कर अपनी फर्म के लिये फोटोशूट कर डाला. फोटो भी ऐसी जिसमें वो सूट-बूट की चमक में दिख रहे हैं और हाथों में आईपैड लिये बैठे हुये हैं. हालांकि, उनकी यह टूटी फूटी किस्मत को चमक देने वाले फोटोग्राफर का नाम शारिक वायलिल हैं. उन्होंने कुछ समय पहले भी मम्मिक्का की एक तस्वीर सीझा की थी, जिसमें उनका चेहरा मशहूर अभिनेता विनायकन से काफी मिलता-जुलता दिख रहा था. उस वक्त इनकी यह फोटो भी अच्छी खासी वायरल हो गई थी. फोटोग्राफर ने इनमें मॉडलिंग का हुनर देखा और उनकी किस्मत को बिल्कुल बदल कर रख दिया.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.