Story Content
25 दिसंबर के दिन क्रिसमस का खास त्योहार मनाए जाने वाला है। बच्चों के लिए ये त्योहार वैसे भी बेहद खास माना जाता है। बच्चों को लगता है कि सैंटा क्लॉज आकर उन्हें गिफ्ट देंगे। ऐसे में यदि आप अपने न्यूबॉर्न बेबी को कोई क्रिसमस का गिफ्ट देना चाहते हैं लेकिन आपको उसके बारे में पता नहीं चल पा रहा है तो आइए जानते है उन चीजों के बारे में यहां।
- क्रिसमस उस वक्त पर आता है जब सबसे ज्यादा ठंड पड़ती है। इसीलिए आप अपने बेबी को पर्सनलाइज्ड ब्लैकेंट दे सकते हैं। आप ऐसा ब्लैंकेट चुने जो हाइपोएलर्जेनिक हो और सूती जैसा ब्रीदेबल मटीरियल भी हो।
- आप बच्चों को कपड़े भी दे सकते हैं। आप चाहे तो अपने बेबी को कोई स्वैटर, बॉडी सूट या फिर पजामा गिफ्ट कर सकते हैं। बच्चों की बहुत सॉफट स्कीन होती है तो ऐसे में कपड़े का फैब्रिक शिशु की स्कीन के हिसाब से होना चाहिए।
- आप बच्चे के लिए ऐसे खिलौने देखें जो नरम हों और जिनमें छोटे पार्ट्स न लगे हों। आप बेबी को टेडी बीयर या बनी दे सकते हैं। कुछ खिलौनों में साउंड भी होता है। ये भी बच्चे के लिए बहुत काम के साबित होंगे।
- आप चाहे तो बेबी को टीथिंग टॉयज खरीद सकते हो। ये खिलौने बीपीए फ्री मटीरियल से बने होने चाहिए और ये नुकीले नहीं बल्कि नरम होने चाहिए। सिलिकॉन और वुडन टीथर ज्यादा फेमस है। ये आपके बच्चे के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। इससे आपके बच्चे को आराम पड़ेगा।




Comments
Add a Comment:
No comments available.