Story Content
कोविड से लोगों को बचाने के लिये एक और वैक्सीन ZoyCoV-D की देश भर में सप्लाई शुरू कर दी गई है. खास बात ये है कि यह वैक्सीन निडिल फ्री होगी अर्थात इसका डोज़ लेने में किसी भी प्रकार के दर्द को झेलने की आवश्यकता नही होगी. और अन्य वैक्सीन जहाँ दो डोज़ में पूरी होतीं हैं यह तीन डोज़ में पूरी होगी. यह संसार की पहली वैक्सीन है जो डीएनए बेस्ड और निडिल मुक्त है. इस वैक्सीन की निर्माता अहमदाबाद की कंपनी जायडस कैंडिला है. बुधवार से इसकी सप्लाई पूरे भारत में केंद्र सरकार के माध्यम से शुरू करने की योजना है.
यह भी पढ़ें:ब्रिटेन हवाई अड्डे पर पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बचा, वीडियो वायरल




Comments
Add a Comment:
No comments available.