Story Content
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तरफ़ से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर
की गई टिप्पणी के बाद अब बीजेपी नेता ललन सिंह का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने
कांग्रेस पर बड़ा-चढ़ाकर भाषण को पेश करने का आरोप लगाया है।
राज्यसभा में अमित शाह के भाषण पर जेडीयू सांसद ललन सिंह की प्रतिक्रिया
आई है। उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे तो मात्र इसका एक हिस्सा हैं। पूरी कांग्रेस
पार्टी तो गृह मंत्री के भाषण का गलत प्रचार करने के लिए इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर
रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में जवाब के दौरान बताया कि कांग्रेस
ने पंडित जवाहरलाल नेहरु से लेकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने का
काम किया है।
ललन सिंह ने ये भी कहा कि, “कांग्रेस ने भीमराव अंबेकर की पहचान को समाप्त
करने का ही काम किया है। कांग्रेस का इस बात पर कोई जवाब न होना इस बात का सबूत था
कि यह बात सच ही थी। नेहरु जी ने आरक्षण का विरोध किया, और अब कोई जवाब न होने पर
यह अमित शाह के बयान को खींच-तान कर जनता के सामने नकारात्मकता फैला रहे हैं.”
वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस ने उस समय जवाब क्यों नहीं दिया
जब प्रधानमंत्री भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने का पूरा उदाहरण पेश कर रहे थे? क्या कांग्रेस ने भीमराव
अंबेडकर को भारत रत्न की उपाधि दी? बीजेपी के शासनकाल में भीमराव अंबेडकर को भारत
रत्न मिला। भारत के सविंधान निर्माण में भीमराव अंबेडकर के योगदान को बीजेपी ने सम्मानित
किया.”
ललन सिंह ने कांग्रेस को ताना मारते हुए कहा, “जिन्होंने आजीवन बाबा साहेब भीमराव
अंबेडकर को अपमानित किया वो क्या उनका सम्मान करेंगे?”




Comments
Add a Comment:
No comments available.