Story Content
कांग्रेस पार्टी ने
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवीरों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी की
इस सूची में जंगपुरा के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ जंगपुर
सीट के उम्मीदवार का भी नाम है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव
के लिए कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को 26 उम्ममीदवारों के नामों की लिस्ट जारी की, जिसमें पार्टी ने दिल्ली नगर
निगम के पूर्व मेयर फरहाद सूरी को मनीष सिसोदिया के खिलाफ खड़ा किया है। वहीं
पार्टी ने पूर्व मंत्री आसिम अहमद खान को मटिया महल और पूर्व विधायक देवेंद्र
सहरावल को बिजवासन से टिकट दिया गया है। ये दोनों नेता आम आदमी पार्टी छोड़कर
कांग्रेस में आए हैं।
कांग्रेस की केंद्रीय
चुनाव समिति ‘कॉन्सोर्टियम फ़ॉर एजुकेशन’(CEC) की
बैठक के कुछ समय बाद दूसरी सूची जारी की गई। कांग्रेस ने पहली सूची 12 दिसंबर को
जारी करी जिसमें 21 उम्मीदवारों का नाम था। इस सूची में प्रमुख नाम पूर्व सांसद
संदीप दीक्षित का है जिन्हें नई दिल्ली से उम्मीदवार बनाया गया है जो दिल्ली के
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खड़े होगे।
कांग्रेस पार्टी ने
दूसरी सूची में दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री राजेश लिलोठिया को भी उम्मीदवार
बनाया है। उन्हें सीमापुरी से टिकट दिया गया है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने उत्तम
नगर से मुकेश शर्मा, बाबरपुर
से हाजी मोहम्मद इशरक खान और लक्ष्मी नगर से सुमित शर्मा को टिकट दिया है दिल्ली
इलेक्शन आगले साल फरवरी में होने की संभावना है।
रिठाला विधानसभा से
सुशांत मिश्री, मंगोलपुरी
(SC) से हनुमान चौहान, शकूरबस्ती विधानसभा सीट से सतीश
लूथरा, श्रीनगर विधानसभा सीट से सतेंद्र शर्मा, मटिया महल से आसिम अहमद खान, मोती नगर से राजेंद्र
मानधारी , राजौरी गर्डन से धर्मपाल चंदेला मादीपुर (SC) से जे.पी.पंवार, उत्तम
नगर से मुकेश शर्मा, मटियाला से रधुविंदर शौकीन, बिजवासन से देवेंद्र सहरावत, दिल्ली कैंट से प्रदीप
कुमार उपमन्यु, राजेंद्र नगर से विनीत यादव, जंगपुर से फरहद सूरी, कोंडली (SC) से अक्षय कुमार ,मालवीय
नगर से जितेंद्र कुमार कोचर, महरौली से पुष्पा सिंह, देवली (SC) से राजेश चौहान, संगम विहार से हर्ष चौधरी, त्रिलोकपुरी
(SC) से अमरदीप, लक्ष्मी नगर से सुमित शर्मा, कृष्णा नगर से गुरुचरण
सिंह राजू, गोकलपुर (SC) से प्रमोद कुमार जयंत, करावल नगर से डॉ पी.के मिश्रा।




Comments
Add a Comment:
No comments available.