Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Delhi election 2025 updates:दिल्ली विधानसभा चुनाव में 3 सीटों पर बढ़ी AAP की मुश्किलें, उम्मीदवारों ने टिकट कटने पर जातई नाराजगी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल सामप्ता करने की प्रक्रिया हो गई है। दिल्ली की कुल 70 सीटों के लिए 981 उम्मीदवारों ने 1523 नामांकन दाखिल किए हैं। 20 जनवरी को पता चलेगा कि कहां और कितने उम्मीदवार शामिल हैं। आपको बता दें कि AAP के लिए तीन सीटों पर मुश्किलें बढ़ गईं है। विधानसभा चुनाव का टिकट कटने से 3 उम्मीदवारों ने नाराजगी जातई

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | राजनीति - 18 January 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल सामप्ता करने की प्रक्रिया हो गई है। दिल्ली की कुल 70 सीटों के लिए 981 उम्मीदवारों ने 1523 नामांकन दाखिल किए हैं। 20 जनवरी को पता चलेगा कि कहां और कितने उम्मीदवार शामिल हैं। आपको बता दें कि AAP के लिए तीन सीटों पर मुश्किलें बढ़ गईं है। विधानसभा चुनाव का टिकट कटने से 3 उम्मीदवारों ने नाराजगी जातई 

आइए जानते हैं कौन हैं ये 3 उम्मीदवार?

आपको बता दें कि AAP के विधायक राजेश ऋषि ने सीट से टिकट काटने पर अरविंद केजरीवाल को बेईमान बताया. उन्होंने एक वीडियो जारी किया और आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने टिकट के लिए 5 करोड़ की डिमांड की थी। बता दें कि राजेश ऋषि जनकपुरी में 2015 और 2020 में दो बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। बताया जा रहा है कि राजेश ऋषि समर्थकों को AAP  के खिलाफ वोट डालने को कह रहे हैं जोकि AAP के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

प्रकाश जारवाल दिल्ली के प्रमुख नेता हैं। वह देवली सीट पर 3 बार विधायक रहे हैं। AAP ने इस बार अनूसुचित जाति की आरक्षित सीट पर प्रकाश   जारवार की जगह प्रेम कुमार चौहान को उम्मीदवार बनाया है जिस कारण प्रकाश जारवार ने उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार का पत्र दाखिल कर दिया है। इस वजह से AAP की चुनौतियां और बढ़ गई हैं।

वहीं हाल ही में राजकुमारी ढिल्लो को दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकट ना दिए जाने के कारण उन्होंने नाराजगी जताई है। ढिल्लो हरिनगर से चुनाव लड़ती रही हैं। पहले AAP ने ढिल्लो को ही हरिनगर से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन 15 जनवरी को पार्टी ने ढिल्लो का नाम हटाकर सुरेंद्र सेतिया को उम्मीदवार बना दिया। ढिल्लो का कहना है कि उनसे पैसे लेकर ही उनका नाम हटा दिया गया है। जिस कारण उन्होंने 17 जनवरी को विधानसभा चुनाव में निर्दलीय का पर्चा दाखिल कर दिया और कहा कि ये हरिनगर की जनता के सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई है।

 पहले ही BJP दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पूरी तैयारी के साथ खड़ी है, तो वहीं इन 3 उम्मीदवरों की चुनौती AAP के लिए मुश्किल साबित हो रही है।

 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.