Story Content
अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं. राशिद खान आईपीएल के अलावा कई टी20 लीग में खेलते हैं. आईपीएल में वे गुजरात से पहले हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं.
सफर आसान नहीं रहा
राशिद खान की गिनती टी20 फॉर्मेट के सबसे सफल गेंदबाजों में की जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खिलाड़ी का सफर कैसा रहा है. दरअसल, राशिद खान की मां चाहती थीं कि उनका बेटा डॉक्टर बने, लेकिन आज के समय में राशिद खान क्रिकेट के मैदान के सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं. राशिद खान के लिए यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा है. इस खिलाड़ी की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब मजबूरी के चलते उन्हें घर छोड़ना पड़ा था.
संघर्ष और आतंक के साए
इसके अलावा राशिद खान का बचपन तालिबान के संघर्ष और आतंक के साए में बीता, लेकिन इस खिलाड़ी ने तमाम मुश्किलों के बावजूद कभी हार नहीं मानी. राशिद खान की उम्र करीब 24 साल है. इस खिलाड़ी का जन्म 20 सितंबर 1998 को हुआ था. राशिद खान अफगानिस्तान के अलावा दुनिया भर की कई टी20 लीग में खेलते है.
राशिद खान की इकॉनमी
राशिद खान ने अफगानिस्तान के लिए 80 टी20 मैचों में 129 विकेट लिए हैं. जबकि इकॉनमी 6.18 की रही है. वहीं, राशिद खान ने आईपीएल में अब तक 95 मैच खेले हैं. राशिद ने इन 95 मैचों में 120 विकेट लिए हैं. आईपीएल में राशिद खान की इकॉनमी 6.42 की रही है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.