Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

नई दिल्ली: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने की केजरीवाल से मुलाकात

नीतीश कुमार मंगलवार को यानी कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | खबरें - 06 September 2022

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समय अपने दिल्ली दौरे पर हैं.  नीतीश कुमार मंगलवार को यानी कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. भाजपा से अलग होने के बाद नीतीश कुमार इन दिनों खूब चर्चा में हैं और साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं. नीतीश कुमार की  विपक्षी नेताओं से मुलाकात को लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. केजरीवाल ने नीतीश कुमार की  मुलाकात के बाद कहा कि मेरे घर पधारने के लिए नीतीश जी का बहुत-बहुत शुक्रिया. 

कई मुद्दे पर चर्चा 

केजरीवाल ने कहा कि हमारे बीच देश से संबंधित कई गंभीर विषयों पर चर्चा हुई. शिक्षा, स्वास्थ्य, ऑपरेशन लोटस, बीजेपी के द्वारा एमएलए की खरीद-फरोख़्त करना , जनता द्वारा चुनी सरकारों को गिराना, भाजपा सरकारों का बढ़ता निरंकुश भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर चर्चा हुई.  दोनों नेताओं कि यह मुलाकात लगभग एक घंटा 30 मिनट तक चली. बातचीत के दौरान दोनों मुख्यमंत्रीयों ने साथ में लंच भी किया. केजरीवाल के मुलाकात के बाद नीतीश कुमार मीडिया से बात किए बिना ही निकल गए. 

बता दें कि, केजरीवाल ने नीतीश कुमार से दिल्ली की शिक्षा-स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में चर्चा की. शिक्षक दिवस पर किस तरह तमिलनाडु में वहां की सरकार ने दिल्ली की शिक्षा मॉडल को अपने यहां लागू किया इसे भी बताया. इतना ही नहीं पिछले महीने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के यहां सीबीआई की रेड और उसके बाद आप विधायकों पर पार्टी छोड़ने के लिए जो बीजेपी द्वारा दबाव डाला गया है, इस विषय पर भी दोनों  सीएम के बीच चर्चा हुई.

एकजुट होने का प्लान 

गौरतलब है कि नीतीश कुमार कि  मुलाकाल के बाद  केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि देश के कई गंभीर मुद्दे पर चर्चा हुई.  दिल्ली में ऑपरेशन लोटस किस तरह विफल रहा है. भाजपा शासित राज्य में भ्रष्टाचार के मामले, देश में महंगाई, बेरोजगारी दूर करने के केंद्र सरकार के पास कोई प्लान नहीं होने और कैसे विपक्ष एकजुट होकर इस मुद्दे पर लोगों को जागरूक करें, इस पर भी  चर्चा की. 

दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता संजय झा भी मौजूद थे. केजरीवाल से पहले नीतीश कुमार ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी.राजा से भी उनके पार्टी कार्यालयों में मुलाकात की थी.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.