दिल्ली को फिर डराने लगे कोरोना के आंकड़े, ढाई महीने बाद संक्रमण दर पांच फीसदी के पार

दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. एक फरवरी के बाद 16 अप्रैल को कोरोना संक्रमण जांच दर पांच प्रतिशत को पार कर गई.

  • 685
  • 0

दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. एक फरवरी के बाद 16 अप्रैल को कोरोना संक्रमण जांच दर पांच प्रतिशत को पार कर गई. दिल्ली में 461 नए कोरोना मरीज मिले. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 269 हो गई. जबकि दो की मौत कोरोना से हुई. इससे पहले 15 मार्च को दिल्ली में एक ही दिन में कोरोना से दो मौतें हुई थीं.

यह भी पढ़ें:Weather: लू की चपेट में दिल्ली NCR, जाने आज का मौसम

शनिवार को जारी कोविड-19 स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 8646 लोगों की जांच की गई. जिसमें 6638 लोगों का RTPCR और 2008 में रैपिड एंटीजन टेस्ट द्वारा परीक्षण किया गया था. कोरोना संक्रमण की जांच दर 5.33 प्रतिशत रही. कोरोना को लेकर अब तक 37549472 सैंपल की जांच हो चुकी है.

यह भी पढ़ें:सूर्य देव की फलदायक स्तुति, जीवन में आएगी खुशहाली

नौ हजार से ज्यादा वैक्सीन डोज

पिछले 24 घंटे में 9508 टीके की खुराक दी गई. जिसमें पहली डोज लेने वालों की संख्या 1724 और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 2534 रही. जबकि पिछले 24 घंटे में 5250 ने प्रीकॉन्सेप्शन डोज ली. वहीं, 15-17 वर्ष की आयु के किशोरों को टीके की 1743782 खुराक और बुजुर्गों में वैक्सीन (बूस्टर) की 5384449 खुराक दी गई है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT