झारखंड : छठ पूजा के दौरान चार बच्चों की डूबने से मौत

इस वक्त की बुरी खबर झारखंड से आ रही है. छठ पूजा की रस्म के दौरान गिरडीह जिले में नदी में चार बच्चें डूब गए.

  • 767
  • 0

इस वक्त की बुरी खबर झारखंड से आ रही है. छठ पूजा की रस्म के दौरान गिरडीह जिले में नदी में चार बच्चें डूब गए. मिली जानकारी के मुताबिक चारों बच्चों की मौत हो गई है. दरअसल मंगलवार को छठ का खरना करने गांव की महिलाएं नदी गई थी. महिलाओं के साथ चारों बच्चे भी नदी किनारे नहाने और खेल कूद करने गए थे. महिलाएं खरना करके नदी से वापिस लौट आई पर बच्चे वहीं थे और आपस में मौज मस्ती कर रहे थे. जब काफी देर हो गई और बच्चें घर नहीं लौटे तो लोगों ने खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान ग्रामीण नदी में उतरे और बच्चों को तलाशा तो डूबा हुआ एक बच्चा मिल गया. इसके बाद कई लोग नदी में कूदे और सभी बच्चों को बाहर निकाला गया. तुरंत बच्चो को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.  स्ठानिय थाना प्रभारी ने बताया बच्चें नहाने के चक्कर में गहरे पानी को ओर चले गए थे, पानी की गहराई ज़्यादा होने की वजह से वो डूब गए. जब तक ये बात ग्रामीणों को पता चली तब तक काफी देर हो गई थी. 

ये भी पढ़ें  - 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' का गाना 'होने लगा' रिलीज़, आयुष और महिमा के ज़बरदस्त रॉमेन्टिक सीन्स 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT