LPG गैस सिलेंडर के दामों में फिर हुए बदलाव, अभी दाम और बढ़ने की उम्मीद

रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध हालातों में 1 मार्च को भारत सरकार ने एलपीजी के सिलेंडरों के नये मूल्य जारी कर दिये हैं, सिलेंडर के नये मूल्यों में 105 रुपये की बढोत्तरी हुई है.

  • 944
  • 0

रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध हालातों में 1 मार्च को भारत सरकार ने एलपीजी के सिलेंडरों के नये मूल्य जारी कर दिये हैं, सिलेंडर के नये मूल्यों में 105 रुपये की बढोत्तरी हुई है. यह बढोत्तरी अभी तो कमर्शियल सिलेंडरों में ही की गई है लेकिन बहुत हद तक यह भी संभवनायें हैं कि 7 मार्च के बाद यह बढोत्तरी घरेलू एलपीजी सिलेंडरों में भी देखने को मिल जाये.


Also Read: ताजमहल के बिल्कुल पास से गुजरा विमान, सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल


क्योंकि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के छठे चरण और सातवें चरण का मतदान क्रमशः 3 मार्च एवं 7 मार्च को होने बाकी हैं. ऐसे में आम जनता पर 7 मार्च के बाद यह आफत टूट पड़ सकती है. बीते साल 6 अक्टूबर 2021 के बाद से घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दामों में कोई भी बदलाव नही हुआ है. हालाँकि इन बीते वक्त में कच्चे तेल की कीमतों में भयंकर इज़ाफा देखने को मिला जिसके बाद तेल की कीमतें 102 डॉलर प्रति बैरल के भी पार निकल गई हैं. खैर इस दौरान कामर्शियल सिलेंडरों के दामों में अच्छा-खासा उतार-चढ़ाव देखने को भी मिला.


Also Read: ताजमहल के बिल्कुल पास से गुजरा विमान, सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल


बताते चलें अक्टूबर 2021 से लेकर बीते 1 फरवरी 2022 के मध्य कामर्शियल सिलेंडरों के दामों में 170 रुपये तक बढ़ोत्तरी हो चुकी है. दिल्ली में 1 अक्टूबर तक कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम 1736 रुपये हुआ करते थे लेकिन नवंबर में यह दाम 2000 तर पँहुचे और फिर दिसंबर आते आते यह 2101 रुपये तक पहुँच गये. खैर जनवरी में यह दाम फिर गिरे और फरवरी 2022 होते-होते यह और गिरकर 1907 रुपये पर आ गये.

LEAVE A REPLY

POST COMMENT