Rajasthan: ओमिक्रॉन से संक्रमित 9 मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी, सामने आए कोरोना के 38 नए मामले

जयपुर से कोरोना के नए वेरिएंट ओमरों से जुड़ी एक राहत भरी खबर आई है. जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती ओमिक्रॉन के मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं.

  • 1102
  • 0

जयपुर से कोरोना के नए वेरिएंट ओमरों से जुड़ी एक राहत भरी खबर आई है. जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती ओमिक्रॉन के मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं. कुछ मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है. अस्पताल में भर्ती ओमिक्रॉन के अन्य रूपों के साथ रोगियों के स्वास्थ्य में भी लगातार सुधार हो रहा है.


ये भी पढ़े :दिल्ली में सीजन के निचले स्तर पर पारा गिरा और प्रदूषण बढ़ा


आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मामले को लेकर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी ने कहा कि ''कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. गुरुवार को 9 की रिपोर्ट आने के बाद. मरीज निगेटिव आए, उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. भंडारी ने आगे कहा कि सभी मरीजों की हालत में भी सुधार हो रहा है. 9 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है.''


ये भी पढ़े:मिथुन राशि वालों का रहेगा स्वास्थ्य अच्छा, कुंभ राशि के लोग करें उड़द का दान


आपको बता दें कि मरीजों में एक परिवार का सदस्य भी है जो दक्षिण अफ्रीका से लौटा है. भंडारी ने कहा कि ''डिस्चार्ज होने के बाद सभी 9 मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है, जहां चिकित्सा विभाग की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी करेगी.''

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT