सुरेश रैना ने किक्रेट को कहा अलविदा, रहा है शानदार रिकार्ड

सुरेश रैना ने अपने सन्यास की जानकारी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को दी है.

  • 490
  • 0

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में संन्यास का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट को अलविदा (Suresh Raina Retirement From BBCI Tournaments) कहने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा संचालित होने वाले टूर्नामेंट्स से भी अलविदा कह दिया है. सुरेश रैना ने अपने सन्यास की जानकारी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भी दी है. कयास लगाया जा रहा है कि सुरेश रैना अब विदेशी क्रिकेट लीग में पदार्पण करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक आईपीएल 2022 में उपेक्षा के शिकार हुए सुरेश रैना ने  कहा है कि, वह अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से संबंधित किसी भी क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे. जानकारी यह भी सामने आई है कि 10 सितंबर से शुरू हो रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सुरेश रैना खेलते नजर आ सकते हैं.

सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की तैयारी में सुरेश रैना  

सुरेना रैना गाजियाबाद के आरपीएल क्रिकेट स्टेडियम में सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की तैयारी में जुटे हैं. पिछले एक सप्ताह से प्रैक्टिस भी कर रहे हैं. यह सीरीज 10 सितंबर से शुरु  होने वाली है. हलांकि रैना को प्रैक्टिस के दौरान कई बार आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में भी देखा गया है. सुरेश रैना ने 15अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.   

सुरेश रैना की क्रिकेट करियर  

बता दें कि सुरेश रैना ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 18 टेस्ट मैच खेलते हुए एक शतक और सात अर्धशतक की मदद से 768 रन बनाए थे. मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए 226 वनडे इंटरनेशनल मैंचों में भाग लिया. इस दौरान रैना ने 5615 रन बनाए, जिसमें पांच शतक शामिल है. वहीं अगर T20 इंटरनेशनल मैचों की बात की जाए तो 78 टी-20 मैचों की 66 पारियों में सुरेश रैना ने 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से कुल 1605 रन बनाए हैं, जबकि आईपीएल मैचों में सुरेश रैना ने अपना जलवा दिखाते हुए 205 मैच खेलकर 5528 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 39 अर्धशतक शामिल है. आईपीएल मैचों में 500 से अधिक चौके और 203 छक्के लगाए हैं .वह 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे. 






RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT