टैक्सी में बैठकर वापस आया लापता आवारा कुत्ता, लोगों ने उतारी आरती, मनाया जश्न!

कुत्ते के लापता होने से पूरी सोसाइटी वाले दुखी थे. यहां तक कि कुछ ने तो गम में खाना तक छोड़ दिया था और कुछ की रातों की नींद उड़ गई थी.

  • 4112
  • 0

मुंबई की एक सुसाइटी में एक हफ्ते से लापता स्ट्रीट डॉग के वापस मिलने पर जोरदार जश्न किया गया जिसमें सैकड़ो लोग शामिल हुए. दरअसल व्हिस्की नाम का कुत्ता अचानक से गायब हो गया था जिसकी वजह से पूरी सोसाइटी में मातम का माहौल बना हुआ था. कुत्ते के लापता होने से पूरी सोसाइटी वाले दुखी थे. यहां तक की कुछ ने तो गम में खाना तक छोड़ दिया था और कुछ की रातों की नींद उड़ गई थी. हालांकि, जब उन्हें पता चला कि व्हिस्की मिल चुका है, और वो वापस सोसाइटी आ रहा है तो उन्होंने उसका फुल गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. सोसाइटी के लोगों ने कहा- व्हिस्की सिर्फ कुत्ता नहीं है, बल्कि उससे कहीं ज्यादा बढ़कर है.

टैक्सी में बैठकर वापस आया व्हिसकी

स्ट्रीट डॉग को लेकर सबकी सोच एक सी नहीं होती. कईं लोगों के लिए वो सिर्फ एक जानवर है, जबकि कुछ लोगों के लिए फैमिली मेंबर. जो लोग ऐसा मानते हैं उनके लिए कुत्ते का लापता होना अपने बच्चे के लापता होने जैसा है और उसके वापस मिल जाने पर जोरदार जश्न तो बनता ही है. सोसाइटी वालों ने भी व्हिस्की की वापसी पर जोरदार जश्न किया. जब व्हिस्की टैक्सी में बैठकर वापस सोसाइटी आया तो सोसाइटी की एक महिला ने उसकी आरती उतारी और सोसाइटी के बाकी लोग उसे प्यार से दुलारते हुए नज़र आए. 

फाइंडिंग व्हिस्की अभियान

इंस्टाग्राम हैंडल streetdogsofbombay पर ये पूरा मामला शेयर किया गया और कैप्शन में लिखा: मुंबई-सोसाइटी ने व्हिस्की का स्वागत किया. व्हिस्की सोसाइटी का डॉग है, जो 8 फरवरी को प्रभादेवी से लापता हो गया था. वो 15 फरवरी को विल्सन कॉलेज के पास अगस्त क्रांति मैदान से वापस मिला. दिन-रात व्हिस्की तलाश में जुटे नायगांव (दादर) के लड़कों ने तो उसके मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी. ऐसे में सोशल मीडिया पर 'फाइंडिंग व्हिस्की' अभियान भी चलाया गया, जिससे उसे ढूंढने में काफी मदद मिली.'

ये भी पढे़ं-राजस्थान सरकार बांटेगी विधायकों को आई-फोन 13

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT