Story Content
दिल्ली में गर्मी से लोगों की हालत खराब है. वहीं, केरल में बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने केरल में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. अरब सागर में तेज पछुआ हवाओं के चलते केरल में बादल छा गए हैं.
राजधानी में गरम लू
राजधानी दिल्ली में लू से लोगों का बुरा हाल है. धूप में काम करने वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आज दिल्ली में पारा 49 डिग्री के करीब पहुंच गया. वहीं दूसरी ओर देश के दक्षिणी हिस्से में मौसम करवट ले रहा है. जी हां, केरल में बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने केरल में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. अरब सागर में तेज पछुआ हवाओं के चलते केरल के ऊपर बादल छा गए हैं। आईएमडी ने 15 मई को केरल के 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सभी जिलों में जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं. उधर, मॉनसून आज अंडमान सागर में पहुंचने वाला है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.