अरब ने अपने नागरिकों को चेताया, 'रेड लिस्ट' वाले देशों की यात्रा करने पर लगेगा 3 साल का बैन

सऊदी में बढ़ते हुए कोरोना केसेस को रोकने के लिए नागरिकों की यात्रा पर रोक लगाई गयी. नियमो का उल्लंघन करने वालो पर सख्त कार्यवाही

  • 1036
  • 0

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलो के बीच नए कोरोना वेरिएंट पर रोक और चेतावनी सरकार की तरफ से जारी है. स्टेट न्यूज़ एजेंसी एसपीए  ने मंगलवार को यह बताया कि अगर किसी नागरिक ने स्टेट की 'रेड लिस्ट' में शामिल देशों की यात्रा की तो, उसकी तीन साल की यात्रा पर रोक लगाई जाएगी.

एजेंसी ने नाम न पब्लिश करते हुए इंटरनल मिनिस्ट्री के अधिकारी को संकेत देते हुए कहा कि कुछ सऊदी नागरिक, जिन्हे मई में मार्च  2020 के बाद पहली बार अधिकारियो कि पूर्व अनुमति के बिना विदेश यात्रा करने कि अनुमति दी गयी थी, उन्होंने यात्रा नियमो का पालन न करते हुए उनका उल्लंघन किया था.


किसी दूसरे देश में यात्रा करने पर रोक

अधिकारी ने कहा, 'जो कोई भी नियमो का पालन न करते हुए पाया जाएगा उनकी वापसी पर कड़ी सजा और भारी जुर्माना का इंतज़ाम है. इसके साथ ही तीन साल कि यात्रा पर रोक लगा दी जाएगी. सऊदी अरब ने अर्जेंटीना, ब्राज़ील, इंडिया, अफगानिस्तान, इंडोनेशिया, मिस्र, 

 वियतनाम, लेबानन, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, तुर्की और सयुंक्त अरब अमीरात (UAE ) की यात्रा पर रोक लगा दी है.

अधिकारी ने कहा, 'इंटरनल मिनिस्ट्री का मन्ना है कि जहां कोरोना पर काबू नहीं पाया गया, या जहां कोरोना सक्रंमण के नए वैरिएंट पाए गए है, वहां सऊदी के नागरिकों को अभी भी सीधे या किसी दूसरे देश के जरिये इन् राज्यों या किसी दूसरे देश में यात्रा करने पर रोक है'


किसी दूसरे देश में यात्रा करने पर प्रतिबंध


अधिकारी ने कहा, 'जो कोई भी उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा उनकी वापसी पर भारी जुर्माना और कड़ी सजा का प्रावधान है. इसके साथ ही तीन साल के लिए यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.' सऊदी अरब ने अफगानिस्तान, अर्जेंटीना, ब्राजील, मिस्र, इथियोपिया, भारत, इंडोनेशिया, लेबनान, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, वियतनाम और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है.



अधिकारी ने कहा, 'आंतरिक मंत्रालय का मानना है कि जहां महामारी पर काबू नहीं पाया गया या जहां संक्रमण के नए वैरिएंट पाए गए हैं, वहां सऊदी के नागरिकों को अभी भी सीधे या किसी दूसरे देश के जरिए इन राज्यों या किसी दूसरे देश में यात्रा करने पर प्रतिबंध है.'

सबसे बड़े खाड़ीदेश में मंगलवार को कोरोना के 1,379 नए मामले सामने आए, जिसके साथ अब सऊदी में कुल कोरोना सक्रमंण मरीज़ो को संख्या 5,20,774  हो गयी है.  अब तक 8,189 मौते हो चुकी है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT