Hast Rekha Shastra: आपके हाथ में बनने वाला ये त्रिभुज आपको बनाएगा धनवान, जानिए यहां

हम सभी के हाथ में भाग्य रेखा, बुध रेखा और मस्तक रेखा जरूर होती है. वहीं अगर किसी व्यक्ति के हाथ में यह त्रिकोण बना हो तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है

  • 1295
  • 0

हम सभी के हाथ में भाग्य रेखा, बुध रेखा और मस्तक रेखा जरूर होती है. वहीं अगर किसी व्यक्ति के हाथ में यह त्रिकोण बना हो तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है. जिन लोगों के हाथ में यह त्रिकोण होता है, उनके धनवान बनने के रास्ते में आ रही रुकावटें आसानी से दूर हो जाती हैं. साथ ही ऐसे लोग बचत करने में माहिर होते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हाथ पर बने इस त्रिकोण को कैसे पहचाना जाए.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में हुआ दर्दनाक हादसा, मकान गिरने से दबे 4 लोग

इस तरह बनता है यह त्रिभुज

ज्योतिषी डॉ. अरविन्द मिश्रा ने बताया कि मस्तक रेखा के मध्य में और हाथ में हृदय रेखा में यह त्रिभुज सूर्य पर्वत की जड़ और शनि पर्वत के योग और भाग्य रेखा, बुध रेखा और मस्तक रेखा के योग से बनता है. . यह त्रिभुज जितना बड़ा होता है, उतनी ही अधिक बचत होती है. ऐसे व्यक्ति के धन-धान्य में वृद्धि होती रहती है. साथ ही उसकी संचित पूँजी भी बढ़ती रहती है.

सभी कार्य बिना किसी बाधा के पूर्ण होते हैं

यह त्रिकोण बुध रेखा के प्रभाव में व्यक्ति को व्यवसायिक कुशलता से धनवान बनाता है, जबकि शीर्ष रेखा की युति व्यक्ति को चतुराई और बौद्धिक कार्य से धन कमाने में मदद करती है. वहीं भाग्य रेखा की युति सौभाग्य और सकारात्मकता को बढ़ाती है.

ये भी पढ़ें:- राज्यों की सूची, जहां ओमिक्रॉन के कारण बंद हुए स्कूल

इसका असर 28 साल की उम्र के बाद दिखने लगता है

आपको बता दें कि यह धन त्रिकोण 28 वर्ष की आयु के आसपास अच्छा प्रभाव दिखाता है. 50 साल की उम्र में लोग पैसा इकट्ठा करने में सफल हो जाते हैं. कुछ लोगों को इसका असर किशोरावस्था से ही दिखने लगता है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT