Story Content
नोयडा के से-26 में मंगलवार को खुदाई के बाद एक घर जहाँ जुड़ाई का कार्य चल रहा था की दीवार गिर गई. हादसे में एक औरत समेत दो लेबर की मृत्यु हो गई, जबकि दो लेबरों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ADCP रनविजय सिंह ने बताया कि से-26 में डी-96 प्लॉट आनंद सागर का है. यहां मंगलवार को घर निर्माण का काम चल रहा था. खुदाई होने के पश्चात एक दीवार अपने आप गिर गई. इससे छत्तीसगढ़ की रहने वाली पुष्पा (40), भरत पटेल (50) तथा माया (32) एवं बिहार की वासी माया (30) दीवार के नीचे आ गईं.
पुलिस ने दमकल कर्मियों की टीम के साथ मिलकर चारों चोटिलों को बाहर निकाला एवं निजी हस्पताल में भर्ती करवाया. जहाँ चोटिल पुष्पा और भरत की डाक्टरी कार्रवाई के बाद मृत्यु हो गई. खैर इस मामले में मृतकों और चोटिलों के परिवार जनों की ओर से अब तक कोई भी तहरीर नहीं दी गई है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.