बुलडोजर बाबा का खौफमाफिया और बदमाशों के खिलाफ फिर से बुलडोजर अभियान शुरू हो गया. बीजेपी की बंपर जीत के बाद अब तक 9 शहरों में बुलडोजर चलाकर अवैध संपत्तियों को तोड़ा जा चुका
योगी सरकार की कार्रवाई तेज
आपको बता दें कि, पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो पुलिस ने चुनाव के बाद दोबारा कार्रवाई को तेज कर दिया. पुलिस ने फरार अपराधियों की जानकारी देने वालों को इनाम देने की भी घोषणा की है. वहीं फरार चल रहे कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगह जानकारी डलवा दी है. आरोपियों के घर पर नोटिस भिजवा दिया गया हैं. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने लाउडस्पीकर लागकर ऐलान कर दिया है की अपराधी सरेंडर कर दें नही तो कुर्की के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसे देखते हुए भयभीत होकर अभियुक्त हिमांशु उर्फ हनी ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया.
अपराधियों के खिलाफ अपराध संख्या तय
सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद आशीष तिवारी ने भी अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 130/22 धारा 147, 148, 302, 504, 506 भादवि व 3,2,5 एससी/एसटी एक्ट के वांक्षित अभियुक्त हिमांशु उर्फ हनी पुत्र संजय कुमार यादव उर्फ गुड्डू निवासी सीएल वाटिका कस्बा अरांव की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर लगातार दबिश दी गई.
Comments
Add a Comment:
No comments available.