अमित शाह के दौरे से तिलमिलाया चीन, कहा- ऐसे नही मिलेगी शांति

गृह मंत्री अमित शाह अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. इससे चीन बुरी तरह बौखलाया हुआ है. उन्होंने अमित शाह के अरुणाचल दौरे पर आपत्ति जताई है और इस दौरे को संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया है.

  • 184
  • 0

गृह मंत्री अमित शाह अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. इससे चीन बुरी तरह बौखलाया हुआ है. उन्होंने अमित शाह के अरुणाचल दौरे पर आपत्ति जताई है और इस दौरे को संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया है. हाल ही में चीन के अरुणाचल प्रदेश में कई जगहों के नाम बदले गए. भारत ने इसका कड़ा विरोध किया. चीन अरुणाचल प्रदेश को अपना बताता है.

संप्रभुता का उल्लंघन

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने एक सवाल के जवाब में यह प्रतिक्रिया दी है. वांग ने इस सवाल के जवाब में कहा है कि 'जंगनान चीन का हिस्सा है.' वांग ने चर्चा के दौरान कहा है कि भारत के गृह मंत्री ने चीन के हिस्से झांगनान का दौरा कर चीन की क्षेत्रीय संप्रभुता का उल्लंघन किया है. वांग ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यह दौर सीमा पर शांति के अनुकूल नहीं है.

चीन की हरकत 

आपको बता दें कि हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच आमने-सामने की घटना हुई थी. जिसके बाद दोनों देशों के बीच संबंध और भी तनावपूर्ण हो गए थे. जबकि हाल ही में चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 11 जगहों के नाम बदले थे. इससे पहले भी चीन ऐसी हरकत कर चुका है. 2017 और 2021 में भी चीन ने 6 और 15 जगहों के नाम बदले. चीन की इस हरकत के बाद ही गृह मंत्री के दौरे को काफी अहम माना जा रहा है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT