Alert: चक्रवात ने धारण किया Tauktae का रूप, वायुसेना और नौसेना पूरी तरह से सतर्क

भारत जहां एक तरफ Coronavirus जैसी महामारी से गुजर रहा है. वही, देखिए कैसे Cyclone Tauktae को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

  • 1335
  • 0

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर तो भारत में जहां तांडव मचा रहा है. वहीं, दक्षिण पूर्व और उससे सटे पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर मौजूद दबाव का क्षेत्र अब चक्रवाती तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) में बदलता हुआ नजर आ रहा है जोकि एक खतरे की घंटी है. इसके चलते गोवा (Goa), केरल (Kerala) और मुंबई (Mumbai) के तटीय इलाकों में जबरदस्त बारिश तक शुरू हो चुकी है.  इस वक्त यह गुजरात चट और केंद्र शासित प्रदेश दादरा-नगर हेवली तट की तरफ बढ़ने का काम कर रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र की राजधानी में दोपहर से बारिश की उम्मीद है. इसके अलावा सिंधुदुर्ग और रत्नागिरि जिलों के साथ गोवा में अधिक बारिश और तेज हवाएं अपना प्रभाव डाल सकती है. हवा की गति की बात करें तो वह लगभग 60 से 70 किमी प्रति घंटे की होगी.

ये भी पढ़ें: Sputnik V Vaccine का जानिए कब से होने वाला है इस्तेमाल, इतने रुपये की मिलेगी ये वैक्सीन

इस पूरी गतिविधि के चलते आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट तक जारी कर दिया है, जिसका ये साफ मतलब है कि पूरे कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के पहाड़ी इलाकों में खासकर तो कोल्हापुर और सतारा में रविवार और सोमवार के दिन भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने अपनी बात में कहा कि उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 18 मई की दोपहर के आसपास पोरबंदर और नलिया के बीच गुजरात तट को पार करने की संभावना है. 17 मई को मुंबई सहित उत्तरी कोंकण में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी.

ये भी पढ़ें: देश का पहला आत्मनिर्भर था Amul, जिसने दुनिया में भारत का झंडा बुलंद किया

इन सबके बीच हमारी भारतीय वायुसेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल पूरी तरह से अपनी तैयारी करने में जुटी हुई है. इस तूफान को ध्यान में रखते हुए ही लक्षद्वीप में अगत्ती एयरपोर्ट के लिए सभी निर्धारित उड़ानों को निलंबित कर दिया है. वायुसेना ने प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में 16 परिवहन विमानों और हेलीकॉप्टरों को ऑपरेशन के लिए पहले से ही तैयार कर रखा है. एक आईएल-76 विमान ने 127 कर्मियों और 11 टन कार्गो को भटिंडा से जामनगर पहुंचाया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT