Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Delhi: कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते रहे बदमाश, सड़क पर मची भगदड़

दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में शनिवार की रात मंडी यूनियन के चारमन और उसके भाई पर खुलेआम फायरिंग कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत फैल गई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 08 May 2022

दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में शनिवार की रात मंडी यूनियन के चारमन और उसके भाई पर खुलेआम फायरिंग कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत फैल गई है. घटना हरिनगर थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक दोनों कार से दिल्ली के तिहाड़ गांव में अपने घर की ओर जा रहे थे.


फायरिंग की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि सफेद रंग की कार में जा रहे अजय चौधरी की कार ट्रैफिक में फंस जाती है. तभी स्कूटी सवार आते हैं और कार पर फायरिंग शुरू कर देते हैं. ड्राइवर की सीट पर बैठा व्यक्ति लगातार पीछे बैठे व्यक्ति को कार को आगे बढ़ाने के लिए अपने हाथों से नीचे झुक जाने को कहता है. फिर कार उलट जाती है और पीछे की ओर चली जाती है.


15 से 20 राउंड फायरिंग हुई


बता दें कि बदमाशों की फायरिंग में मंडी संघ के अध्यक्ष अजय चौधरी और उनके भाई जसवंत दोनों घायल हो गए हैं. उनकी कार पर करीब 15 से 20 गोलियां चलीं. पश्चिमी जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल के मुताबिक, दोनों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. फायरिंग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll