Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Mother's Day: मां से बांटे प्यार, सुपर वुमन को कराएं स्पेशल फील

आज मदर्स डे है. आज आप अपनी लाइफ की सुपर वुमन को स्पेशल फील करा सकते हैं. आप उन्हें गिफ्ट दे सकते है. घुमाने ले जा सकते है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | लाइफ स्टाइल - 08 May 2022

दुनिया में मां की मोहब्बत का कोई मोल नहीं होता. जब दवा काम न आये तब नजर उतारती है. ये मां हैं हार कहाँ मानती है. मां का आँचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं पड़ता. मां का विश्वास और प्रेम अपनी संतान के लिए बहुत गहरा और अटूट होता है.

मां का दुलार होता है खास
मां अपने बच्चे की खुशी के खातिर सारी दुनिया से लड़ सकती है. वो एक अकेली बहुत होती है. मदर्स डे उन सभी माताओं को समर्पित है जो आपकी पहली शिक्षक हैं और एक बच्चे को उसके लक्ष्य की तरफ बढ़ने में मदद करती हैं. आप अपनी मां का हाथ पकड़कर ही इस दुनिया में अपना पहला कदम रखते हैं. यूं तो मां के प्रति प्यार और सम्मान किसी एक दिन का मोहताज नहीं होता, लेकिन ये दिन सिर्फ मां को समर्पित है और इस दिन मां को खास महसूस करवाया जाता है. आजकल सोशल मीडिया और इंटरनेट के दौर में मदर्स डे मनाने का प्रचलन काफी ज्यादा बढ़ गया है. जिसके चलते आजकल लोग मदर्स डे को काफी धूम-धाम से मनाते है.


मां के लिए प्रेम भरे संदेश
1) तेरी ही आंचल में निकला बचपन,
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो मां सब कहते,
पर मेरे लिए को है तू भगवान
हैप्पी मदर्स डे मां

2) हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी
हैप्पी मदर्स डे मां

3) मां ना होती तो वफ़ा कौन करेगा
ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा
रब हर एक मां को सलामत रखना
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा
हैप्पी मदर्स डे मां

4) मां के बिना ज़‍िंदगी वीरान होती है
तन्‍हा सफर में हर राह सुनसान होती है
ज़‍िंदगी में मां का होना ज़रूरी है
मां की दुआओं से ही हर मुश्‍किल आसान होती है
हैप्पी मदर्स डे मां

5) जिंदगी‬ की पहली ‪Teacher‬ ‎मां‬
जिंदगी की पहली ‪Friend‬ मां
‎जिंदगी‬ देने वाली भी मां
हैप्पी मदर्स डे मां

6) हजारों फूल चाहिए एक माला के लिए
हजारों बूंद चाहिए समुद्र के लिए
पर मां अकेली काफी है
बच्चों के जीवन को स्वर्ग बनाने के लिए
हैप्पी मदर्स डे मां
Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll