Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Delhi की तरह Haryana में भी पांबदियों के साथ बढ़ाया गया Lockdown, Corona की कम होगी रफ्तार

दिल्ली (Delhi) की तरह हरियाणा (Haryana) में भी लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ा दिया गया है. जानिए कब तक के लिए रहेगी पांबदियां.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 16 May 2021

दिल्ली (Delhi) की तरह हरियाणा (Haryana)  में भी लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि को 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. खुद इस बात की जानकारी (Haryana) के गृह मंत्री (Anil Vij) ने दी है. उन्होंने इसी को लेकर कहा कि पाबंदियों को लागू करने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं. पहले लॉकडाउन की अवधि केवल 16 मई तक की ही थी. नए आदेशों के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक यानी 24 मई तक लॉकडाउन रहने वाला है.  


 ये भी पढ़ें: देश का पहला आत्मनिर्भर था Amul, जिसने दुनिया में भारत का झंडा बुलंद किया

अनिल विज ने अपनी बात में कहा कि पिछले बार लॉकडाउन के वक्त कोरोना मरीजों की संख्या में काफी कमी देखने को मिली है. विज के मुताबिक राज्य में सक्रिय मामले 1,16,000 के करीब पहुंचे थे जो अब घटकर 96 हजार हो गए हैं.  साथ ही हर रोज आने वाले नए मरीजों की संख्या अब घटकर 9,600 हो गई है.उनकी ओर से ये कहा गया कि हम केंद्र सरकार के लगातार संपर्क में है कि हमारी ऑक्सीजन की मात्रा और बढ़ाई जाए. उन्होंने ये भी कहा कि हमने अपने ऑक्सीजन का ऑडिट करके केंद्र सरकार को भेजा है.

इन सबके अलावा दूसरी लहर के सामने स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा करतके हुए अनिल विज ने कहा कि अभी हमें जो ऑक्सीजन प्राप्त हो रही है, उसमें हम अपना काम चला रहे हैं, लेकिन यदि हमें और बेड़ बढ़ाना है तो और ऑक्सीजन की जरूरत होगी. 


ये भी पढ़े:Gold Ornaments: पैरों में क्यों नहीं पहनते है सोने के गहने, जानें इसके पीछे की वजह

दिल्ली में भी बढ़ाया गया लॉकडाउन

कोरोना की रफ्तार दिल्ली में कम करने के लिए अब लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए ओर बढ़ा दिया गया है.  सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए 17 मई को खत्म होने जा रहे लॉकडाउन को एक हफ्ते और बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.  इसके अलावा सीएम ने वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार को चिट्ठी तक लिखी है.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.