Monsoon Session:लोकसभा और राज्यसभा में मणिपुर पर तकरार जारी, दोनों सदनों कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

Parliament Monsoon Session: संसद के दोनों सदनों में मणिपुर मामले पर विपक्ष का हंगामा जारी है. हंगामें चलते दोनों सदनों की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

लोकसभा और राज्यसभा में मणिपुर पर तकरार जारी
  • 163
  • 0

Monsoon Session In Parliament: संसद के मानसून सत्र का आज 12वां दिन है. संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में शुक्रवार को भी मणिपुर मामले पर हंगामा जारी है. लोकसभा की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्षी सांसदों ने नारे बाजी शुरु कर दी. वहीं, राज्यसभा में भी मणिपुर पर हंगामा जारी है. बता दें विपक्ष लगातार मणिपुर मामले पर पीएम मोदी के बयान की मांग कर रहा है. 

दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

इस बीच हंगामे के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही आज दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है. विपक्ष पिछले कई दिनों से लोकसभा में पीएम मोदी से मणिपुर में हिंसा पर बयान देने की मांग कर रहा है और कई दिनों से संसद में विपक्ष इसी मांग पर अड़ा हुआ है. 

11 अगस्त को हो सकता है चर्चा 

इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार 11 अगस्त को मणिपुर चर्चा करने के लिए तैयार है. दरअसल कल विपक्ष नरम रुख दिखाते हुए नियम 267 की मांग छोड़कर विपक्ष इस बात के लिए राजी हो गया था कि किसी भी नियम के तहत वो चर्चा के लिए तैयार है. 

राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर पीयूष गोयल ने चर्चा की मांग की 

समाचार एजेंसी के मुताबिक सदन के नेता पीयूष गोयल ने राज्यसभा में नियम 176 के तहत राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर चर्चा की मांग की. ट्रेजरी बेंच के सांसदों ने सदन में राजस्थान पर चर्चा की मांग को लेकर नारे बाजी की.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT