Story Content
आने वाले दिनों में भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी समेत भारत के ज्यादातर हिस्सों में पिछले दो-तीन हफ्ते से चल रही लू अब खत्म हो गई है. पश्चिमी विक्षोभ काफी सक्रिय है. अगले 6-7 दिनों तक तापमान में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. उत्तर पश्चिम भारत में येलो अलर्ट है, यहां बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. 3 मई को दिल्ली में बारिश का अनुमान है.
यह भी पढ़ें:भोपाल में प्रेमी ने खुद को जिंदा जलाया, प्रेमिका के सामने ही खुद को लगाई आग
अगले तीन दिनों के दौरान, उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है. इससे पहले भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को कहा था कि मध्य भारत के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. उम्मीद है कि अगले 6 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में पारा नहीं रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.