बांदा जेल से कैदी हुआ फरार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे हैं कई सवाल

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में कड़ी सुरक्षा के बावजूद रविवार शाम एक कैदी फरार हो गया. जिसके बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

  • 2073
  • 0

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में कड़ी सुरक्षा के बावजूद रविवार शाम एक कैदी फरार हो गया. जिसके बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. बता दें कि माफिया डॉन मुख्तार अंसारी भी बांदा जेल में बंद है. कैदी के भागने के बाद मुख्तार अंसारी की सुरक्षा भी सवालों के घेरे में है. गौरतलब है कि मुख्तार को पंजाब की रोपड़ जेल से शिफ्ट किए जाने के बाद बांदा जेल की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की गई थी. डेढ़ प्लाटून पीएसी और पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ ही चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. इसके बावजूद कैदी के भागने से मुख्तार की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़े:AIIMS दिल्ली में आज से बच्चों की स्क्रीनिंग शुरू, जल्द वैक्सीन मिलने की उम्मीद

{{img_contest_box_1}}

जानकारी के मुताबिक रविवार शाम करीब 6 बजे बांदा जेल के अंदर इमरजेंसी अलार्म की आवाज से हड़कंप मच गया. अलार्म बजने के बाद जेल के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. सूत्रों की माने तो जेल के अंदर गोली चलने या कोई बड़ी समस्या होने पर अलार्म बज जाता है. फिर बाद में पता चला कि लूट और डकैती के आरोपी जेल से फरार हो गए हैं. सूचना के बाद सीओ व सिटी मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंचे. एक घंटे की तलाश के बाद भी फरार कैदी का कोई पता नहीं चला.

ये भी पढ़े:Horoscope: सोमवार का दिन इस राशि के लोगों के लिए लेकर आएगा खुशखबरी, जानिए आज का राशिफल

सीओ सिटी राकेश सिंह ने कही ये बात

सीओ सिटी राकेश सिंह ने बताया कि जेल में एक कैदी है, विजयराख 16 फरवरी को जेल में दाखिल हुआ था. वह कैदियों की गिनती के दौरान लापता पाया गया था. पूछताछ में पता चला कि उसने बैरक नंबर 4बी में खाना खाया और फिर पानी पीने चला गया. तब से वह लापता है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों के मुताबिक वह जेल में ही कहीं छिपा हो सकता है. तीन घंटे से अधिक हो गए, लेकिन नहीं मिला. जेल प्रशासन की ओर से जो भी होगा उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

{{read_more}}

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT