Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

भारी बारिश के कारण बिहार में उफान पर हैं नदियां, सरकार ने जारी किया हाई अलर्ट

बिहार में भारी बारिश के कारण राज्य की सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं. ऐसे में राज्य में बाढ़ की स्थिति और गंभीर होती जा रही है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 03 July 2021

नेपाल और उत्तरी बिहार में भारी बारिश के कारण राज्य की सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं. ऐसे में राज्य में बाढ़ की स्थिति और गंभीर होती जा रही है. गंगा को छोड़कर इन इलाकों की सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. चंपारण क्षेत्र के मिथिलांचल और लालबकेया में खिरोई, बागमती और कमला ने कहर बरपाया है. नेपाल में बारिश के कारण गंडक डिस्चार्ज काफी बढ़ गया है. शुक्रवार को बाल्मीकिनगर बैराज में इसका डिस्चार्ज 2.12 लाख क्यूबिक सेकेंड तक पहुंच गया. कोसी बाराह क्षेत्र में यह एक लाख से भी कम है लेकिन बैराज में इसका डिस्चार्ज 2 लाख 31 हजार तक पहुंच गया है.

सीतामढ़ी जिले में बाढ़ का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. सभी नदियां उफान पर हैं. बागमती और अधवारा समूह की नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. सीतामढ़ी के सुप्पी मेजरगंज प्रखंड के कई इलाकों में बाढ़ के पानी से भारी तबाही हुई है. सुप्पी प्रखंड के जामला के पास बागमती नदी से कृषि योग्य भूमि का कटाव तेजी से हो रहा है. सीतामढ़ी-सुरसंड एनएच 104 पर कई जगहों पर बाढ़ के पानी का बहाव तेज है.

शिवहर के कई प्रखंडों में बाढ़

बाढ़ के कारण शिवहर जिले में स्थिति गंभीर होती जा रही है. बागमती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बागमती नदी लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. शिवहर जिले के पिपराधी प्रखंड के नरकटिया गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. बाढ़ का पानी नए क्षेत्रों में भी प्रवेश कर सकता है. इस बीच, शिवहर एसडीओ का दावा है कि लगातार बाढ़ को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है और सभी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.