हिजाब मसले पर सामने आया ओवैसी का ट्वीट

कर्नाटक के कॉलेज में हिजाब पर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नही ले रहा है. AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब मुद्दे पर तंज कसते हुये एक नया ट्वीट कर दिया है.

  • 733
  • 0

कर्नाटक के कॉलेज में हिजाब पर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नही ले रहा है. AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब मुद्दे पर तंज कसते हुये एक नया ट्वीट कर दिया है. एक वीडियो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा इंशाल्लाह! किसी दिन एक हिजाबी देश की प्रधानमंत्री बनेगी. ट्विटर पर पोस्ट किए गए अपने इस वीडियो में ओवैसी जी कहते हैं कि 'हम सब अपनी बहन-बेटियों को 'इंशा' अल्लाह, अगर वो कहती है कि अब्बा-अम्मी मैं  हिजाब ही पहनूंगी. तो अम्मी-अब्बा भी कहेंगे- बेटी हिजाब पहन, हम देखेंगे तुम्हे कौन रोकता है.


यह भी पढ़ें: IPL नीलामी 2022 : लॉर्ड शार्दुल पर हुई पैसों की झमाझम बरसात


बेटियाँ हिजाब पहन के कॉलेज भी जायेंगी, डीएम भी बनेंगी, एसडीएम भी बनेगी. और एक दिन हिजाब वाली बेटी प्रधानमंत्री भी बनेगी. इन सब से इतर पिछले दिनों ओवैसी ने संविधान और पुट्टास्वामी का जज़मेंट देते हुये कहा था कि भारतीय संविधान आपको हक देता है कि आप कुछ भी पहनें यह आपका मसला है. यह आपकी पहचान है. मेरा सल्यूट है उस बेटी को जिसने उन लड़कों को आगे बढ़ के जवाब दिया.


यह भी पढ़ें: व्हाटसऐप ने कुछ खास यूजर्स को दिया नया फिचर


आगे उन्होंने कहा, हम देखेंगे कौन क्या करता है, मुस्लिम महिलायें बिना डर के हिजाब पहन सकती हैं. फिलहाल हिजाब मामले ने राजनीति में नया तूफान ला दिया है. पूरे देश में इस विवाद के बाद विरोध प्रदर्शन जारी हैं. बात इस कदर बिगड़ गयी थी कि कर्नाटक के सभी स्कूल कॉलेज तीन दिन के लिये बंद करने पड़ गये थे.


LEAVE A REPLY

POST COMMENT