यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग खत्म हो गयी है. वहीं, शाम पांच बजे तक 53.31 फीसदी मतदान हुआ है. इस दौरान अंबेडकरनगर में सबसे अधिक 58.50 फीसदी मतदान हुआ है.
यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग खत्म हो गयी है. वहीं, शाम पांच बजे तक 53.31 फीसदी मतदान हुआ है. इस दौरान अंबेडकरनगर में सबसे अधिक 58.50 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, बलरामपुर में 48. 53 फीसदी वोट पड़े हैं, जो कि 10 जिलों में सबसे कम हैं.
यह भी पढ़ें:बारातियों पर चढ़ा पुष्पा फीवर, इस गाने पर नाचते-नाचते हुआ बुरा हाल, देखें वीडियो
क्या आया नतीजा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में आज 10 जिलों की 57 सीटों विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हो गया था वहीं आपको बता दें कि, चुनाव आयोग ने मतदान की पूरी तैयारियां पहले से ही कर ली थी. प्रशासन ने मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से पूरा कराने के लिए सभी तैयारियां की थी. चुनाव के छठे चरण का मतदान संपन्न हो गया है. यूपी चुनाव आयोग ने पोलिंग खत्म होने तक के आंकड़े अभी जारी नहीं किए हैं. वहीं, शाम पांच बजे तक 53.31 फीसदी वोट पड़े हैं. इस दौरान अंबेडकरनगर में सबसे अधिक 58.50 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि बलरामपुर में वोटिंग काफी धीमी रही और सिर्फ 48.53 फीसदी वोट पड़े हैं, जो कि छठे चरण वाले जिलों में सबसे कम हैं. सूत्रों के मुताबिक, सात चरणों में यूपी विधानसभा चुनाव में अब तक छह चरणों में 403 में से 349 सीटों पर मतदान हो चुका है. वहीं, आखिरी चरण का मतदान सात मार्च को होगा. इसके बाद 10 मार्च को मतगणना होगी.
यह भी पढ़ें:भारतीय बाजार पर रूस-यूक्रेन युद्ध का दिखने लगा असर, 15 दिन में इतनी फीसदी महंगा हुआ खाद्य तेल
किसकी कितनी सीटें है शामिल
यदि बात करे सीटों की तो यूपी चुनाव के छठवें चरण में जिन 10 जिलों में मतदान हुआ है उनमें अंबेडकर नगर की पांच, बलरामपुर की चार, सिद्धार्थनगर की चार, बस्ती की पांच, संतकबीर नगर की तीन, महाराजगंज की पांच, गोरखपुर की नौ, कुशीनगर की सात, देवरिया और बलिया की सात-सात विधानसभा सीटें शामिल हैं. छठे चरण में 676 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
किन दिग्गजों की किस्मत है ईवीएम में बंद
छठवें चरण में गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गयी है. इनमें स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर, लालजी वर्मा कटेहरी सीट, रामचल राजभर अकबरपुर सीट, योगी कैबिनेट के मंत्री जय प्रताप सिंह बांसी सीट, यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी इटवा सीट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (तमकुहीराज सीट), योगी कैबिनेट के मंत्री सूर्य प्रताप शाही पथरदेवा सीट, यूपी के राज्य मंत्री श्रीराम चौहान खजनी और राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद रुद्रपुर समेत कई दिग्गज शामिल हैं.