यूपी पुलिस और एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी, अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया गया

दुबग्गा के पास काकोरी में एटीएस का तलाशी अभियान जारी है. जहां पर अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया गया है.

  • 1649
  • 0

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के दुबग्गा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस और एटीएस की टीमों ने एक घर को घेर लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस और एटीएस को यहां एक घर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. पूछताछ के बाद अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया गया है.

दुबग्गा के पास काकोरी में एटीएस का तलाशी अभियान जारी है. इधर कुछ संदिग्ध लोगों के फरीदी नगर में छिपे होने की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस व एटीएस की टीम। बताया जा रहा है कि जिन दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, वे अलकायदा के आतंकी हैं. इनके आका पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा से बताए जा रहे हैं.

चारों तरफ से की गई घेराबंदी

जिस घर में आरोपी छिपे होने की सूचना है. उसे नजरबंद कर दिया गया है और उससे पूछताछ जारी है. घर के आसपास भारी पुलिस बल मौजूद है। घर को चारों तरफ से सील कर दिया गया है. घर के चारों ओर के रास्ते बंद कर दिए गए हैं ताकि कोई भी क्षेत्र से बाहर न आ सके और कोई बाहर से प्रवेश न कर सके.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT