Story Content
इस वक्त नेपाल के एक स्टूडेंट की स्पीच सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। स्कूल के एक फंक्शन में स्पीच के दौरान स्टूडेंट ने नेपाल के विकास और उज्जवल भविषय की बात रखी है। इस दौरान किसी को भी इस बात का अंदाज नहीं था कि वो बच्चा जो स्पीच दे रहा है वो सभी को हैरान कर देगा। स्पीच से जुड़ा 2 मिनट 19 सेकेंड का वीडियो हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जंगल में लगी आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। कई लोग इस भाषण की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ यूजर्स लड़के की तुलना एडॉल्फ हिटलर से कर रहे हैं।
वीडियो में जो स्टूडेंट नजर आ रहा है उसका नाम अभिस्कार राउत बताया जा रहा है। यह स्कूल कार्यक्रम में आए लोगों के सामने अपनी स्पीच देता हुआ नजर आ रहा है। होली बेल स्कूल के हेड बॉय के तौर पर अपना परिचय देते हुए लड़का अपनी स्पीच की शुरुआत करता है। वो अपनी स्पीच नेपाल की स्थिति से शुरू करता है। फिर वह नेपाल के इतिहास और गौरव के बारे में बता करता है। वीडियो में वो बच्चा दमदार तरीके से ये कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि मैं यहां एक नए नेपाल के निर्माण का सपना लेकर खड़ा हूं। मेरे अंदर जुनून की आग जल रही है, लेकिन मेरा दिल भारी है, क्योंकि यह सपना दूर होता दिख रहा है। जैसे-जैसे वो आगे अपना भाषण बोलता जाता है उतना ही इमोशनल होता जाता है।
हिटलर जैसा लगा भाषण
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक यूजर ने कमेंट कर लिखा हिटलर पुनर्जन्म ले चुका है। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि वाइब्स बिल्कुल वही है। तीसरे यूजर ने लिखा कि ये भाषण काफी शानदार था, लेकिन यह हिटलर के भाषण के अंदाज जैसा लगा है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.