Story Content
PM नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर असम गए हुए हैं। इस दौरान PM मोदी ने असम की राजधानी गुवाहाटी में Advantage Assam 2.0 उद्घाटन किया। यह आयोजन केंद्र की एक्ट पॉलिसी से जुड़ा हुआ है। इसमें 60 से अधिक देशों के एंबेसडर पार्टनरशिप करेंगे
क्या बोले PM?
PM मोदी ने समिट में कहा कि “आज East India और North East की धरती एक नए भविष्य की शुरुआत करने जा रही है। Advantage Assam 2.0 प्रगाति से पूरी दुनिया को जोड़ने का एक बड़ा अभियान है।
East India सबसे आगे
आगे PM ने कहा कि आज भारत विकास की ओर बढ़ रहा है। एक बार फिर East India सबसे आगे है। मैं Advantage Assam 2.0 को इसी भावना का प्रतिनिधित्व मानता हूं। आज भारत लोकल सप्लाई चैन को मजबूत कर रहा है और दुनिया के अलग-अलग रीजन के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट कर रहा है। East India के साथ हमारी कनेक्टिविटी और बेहतर हो रही है। नया इंडिया मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर भी अनेक नई संभावना लेकर आ रहा है।
असम के रेलवे बजट को
चार गुना बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये पहुंचाया गया है। राज्य ने 2030 तक 12.44 लाख
करोड़ रुपए का GDP हासिल करने का लक्ष्य रखा है। मुझे पूरा यकीन है
कि असम इसे जरुर पूरा करेगा।
करोड़
की इनवेस्ट करने की घोषणा
टाटा कंपनी के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा
कि कंपनी अगले कुछ सालों में बड़े इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और ग्रीन
एनर्जी में इनवेस्ट करेगी। उन्होंने असम के जगिरोआद में आ रहे 27 हजार
करोड़ के सेमीकंडक्टर यूनिट को राज्य में सबसे बड़ा इनवेस्ट बताया।
अडानी ग्रुप ने भी असम में 50 हजार करोड़ रुपए इनवेस्ट करने की घोषणा की। यह निवेश हवाई अड्डो, पावर ट्रांसमिशन, सीमेंट, रोड प्रोजेक्ट, राज्य के बुनियादी ढांचे और इम्प्लॉयमेंट जनरेशन में सहयोग करेंगा।




Comments
Add a Comment:
No comments available.