बुमराह पर शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- तेज गेंदबाज कप्तान को ऑलराउंडर होना ही चाहिए

हालांकि ऐसा हो सकता है कि एकदिवसीय और टी20 के स्थायी कप्तान रोहित शर्मा को ही टेस्ट टीम की कप्तानी करने की जिम्मेदारी सौंप दी जाए.

  • 790
  • 0

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बुमराह को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 'नहीं, मैंने कभी इस बारे में सोचा ही नहीं. भारत में कप्तानी के लिए हमारे पास काफी ऑप्शन मौजूद हैं. भारत में तेज गेंदबाज के लिए कप्तान बनना मुश्किल होगा. एक तेज गेंदबाज कप्तान को ऑलराउंडर होना ही चाहिए या फिर वह बॉब विलिस जैसा होना चाहिए.'

ये भी पढ़ें:- SP Candidates List 2022: समाजवादी पार्टी ने जारी की 56 और उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए उनके नाम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरिज हारने के बाद विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. जिसके बाद कप्तानी को लेकर काफी चर्चा होने लगी कि किस खिलाड़ी  भारतीय टेस्ट टीम को कमान दिया जाए. इसमे तीन नाम सामने आए थे. ऋषभ पंत, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह कप्तानी के कतार में थे, जिसपर रवि शास्त्री ने अपना बयान दिया है. हालांकि ऐसा हो सकता है कि एकदिवसीय और टी20 के स्थायी कप्तान रोहित शर्मा को ही टेस्ट टीम की कप्तानी करने की जिम्मेदारी सौंप दी जाए. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT