Story Content
फिल्म इंडस्ट्री में कई
ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने फिल्मी दुनिया में काम किया फिर भी अपना करियर नहीं बना
पाए. आज ये एक्टर्स हमें फिल्म इंडस्ट्री में देखने को नहीं मिलते। आज हम उन्हीं
एक्टर्स में से एक अभिनेता की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्हें कभी बॉलीवुड के अगले
सुपरस्टार के नाम से जाना जाता था। फ्लॉप फिल्मों के बाद भी इन्हें करियर बनाने के
लिए कई अवसर मिले जिनका फायदा इन्होंने बड़े अच्छे से लिया।
इस एक्टर ने फेमस स्टार
शाहरुख खान के साथ एक फिल्म में काम किया जिससे उनकी किस्मत बदल गई । लेकिन फिर भी
एक्टर का फ्लॉप फिल्मों के बाद भी करियर नहीं चला जिस वजह से उन्होंने फिल्मों से
ब्रेक ले लिया लेकिन शानदार बात यह है कि फ्लॉप करियर के बाद भी इनकी नेटवर्थ
रणबीर कपूर, अल्लू
अर्जुन और प्रभास से ज्याद है।
हम जिस अभिनेता की
जानकरी आपको बता रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुज़ैन खान
के भाई जायद खान और मशूर अभिनेता संजय खान के बेटे हैं।
जायद
खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत ‘चुरा लिया है तुमने’ (2003)
फिल्म से की, लेकिन
यह फिल्म दर्शकों को ज्यादा पंसद नही आई जिस कारण उनकी यह फिल्म फ्लॉप हो गई। फिर
एक साल बाद उनकी दूसरी फिल्म ‘मैं हूं ना’ आई जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के भाई का रोल निभाया जो काफी हिट
हुई। इससे उनका करियर फिर से चमक गया।
इस हिट फिल्म के बाद
जायद खान ने कई फिल्मों में काम किया। फिर भी उनकी फिल्में फ्लॉप ही रही- मिशन
इस्तांबुल, शादी
नंबर 1,फाइट क्लब, रॉकी और तेज़. उनकी
आखिरी फिल्म ‘शराफत गई तेल लेने’ थी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
जायद का करियर फिल्मों
में नहीं चला तो बाद में उन्होंने बिजनेस और कई स्टार्टअप में इनवेस्ट करना शुरु
किया। ET Now ने बताया कि एक्टर जeयद खान की कुल संपत्ति लगभग 1500 करोड़ है। जबकि इनकी नेटवर्थ
फिल्मों में काम करने वाले एक्ट्रेस प्रभास (400 करोड़), रणबीर कपूर (550 करोड़),
अल्लू अर्जुन ( 350 करोड़) से अधिक हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.