Story Content
शाह हाउस में कैसे हुई अनुपमा की एंट्री? अनु को मुंबई वापस जाने से रोकेगा कौन? कौन बनेगा डांस रानीज़ के गले की हड्डी? किसकी जान को है ख़तरा?
सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में राही ने गौतम से किया सवाल और उसके साथ-साथ परी, राजा, और प्रेम ने भी दिया अंश और प्रार्थना का साथ, वहीं जाती हुई माही ख्याति को देखकर ठिठकी. प्रेम ने गौतम को दी धमकी, लेकिन ख्याति और मोटी बा ने अनुपमा को दिया दोष. शाह हाउस के पास ख़राब गाड़ी में बैठी अनु को आई अतीत की याद, लेकिन उसकी मौजूदगी भांपकर अंश ने की री-यूनियन और ज़बर्दस्ती उसे घर ले आया. डांस रानीज़ के साथ लौटी अनुपमा को देख बापूजी, किंजल, प्रार्थना, और अंश ने उसे घर आने के लिए कहा, लेकिन अनु ने मना कर दिया. बापूजी के माफ़ी मांगने पर भी अनुपमा को फ़ैसला न बदलते देख उन्हें हुआ पछतावा. ऐसे में क्या अंश और प्रार्थना की शादी के लिए बा को मना पाएगी अनु?
‘अनुपमा’ को रोकेगा कौन?

शो के लेटेस्ट प्रोमो में अंश और प्रार्थना की ग़ुज़ारिश पर अनुपमा ने बा को समझाने की कोशिश करी और उसका जादू बा पर चल भी जाएगा. ऐसे में कॉम्पटीशन के ख़त्म होते ही अंश ज़बर्दस्ती अनु को शाह हाउस में अपनी शादी तक के लिए रोक लेगा. लेकिन इस शादी में होगा ऐसा हाई-वोल्टेज ड्रामा, जो शाह्ज़ और कोठारीज़ की आंखें खोलने वाला है और अनुपमा को उसकी खोई ईज़्ज़त दोबारा दिलाएगा. लेकिन क्या अनु रुकेगी?
Dance Ranis पर किसका बुरा साया?

कयास लगाए जा रहे हैं कि अनुपमा का अहमदाबाद के उसी मंदिर आना जहां राही थी, और अचानक उनकी गाड़ी ख़राब होना, ये सब कोई संयोग नहीं, बल्कि किसी की सोची-समझी चाल है. जी हां, लेकिन इस बार ये सब किसी और ने नहीं, बल्कि ख़ुद पराग कोठारी ने चोरी-छिपे करवाया है, ताकि अहमदाबाद लौटते ही अनु की हिम्मत हर दिन टूटती जाए. लेकिन अनुपमा कैसे करेगी पराग का पर्दाफ़ाश और सच जानकर क्या होगा राही का रिएक्शन?
शादी या मर्डर?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही अंश और प्रार्थना की शादी में होगा कुछ बेहद ख़तरनाक़. दरअसल ग़ुस्से से बौख़लाया गौतम अंश को जान से मारने का प्लान करेगा, और वह क़ामयाब होने ही वाला होगा कि तभी अनु ऐन मौक़े पर अंश की जगह ख़ुद की क़ुर्बानी दे देगी. ऐसे में न सिर्फ़ गौतम का ख़ुलासा होगा, बल्कि सबको पता चल जाएगा कि अनुपमा ने हमेशा सबका अच्छा ही चाहा है. लेकिन क्या एक बार फ़िर मौत के मुंह से वापस आ पाएगी अनु?
दोस्तों, क्या आपको लगता है अंश और प्रार्थना की शादी में कोई कांड होगा? कमेंट करें और ऐसी वीडियोज़ के लिए इंस्टाफ़ीड का बैल आइकन प्रेस कर लें.
कमेंट सेक्शन में बताएं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.