Story Content
टेलीविजन अभिनेता नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की जोड़ी सुर्ख़ियों में है. अब "गुम है किसी के प्यार में" अभिनेता नील भट्ट कुछ ही दिनों में अपने साथ काम कर रही अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे. स्टार प्लस के प्रचलित शो में दोनों विराट और पाखी की भूमिका में नजर आते हैं और अब बहुत जल्द दोनों कोई वास्तविक जीवन में पति-पत्नी के रूप में देखने को मिलेंगे. दोनों मध्य प्रदेश के उज्जैन में शादी करने जा रहे है.
ये भी पढ़ें:-फैंस ने 'अंतिम:द फाइनल ट्रूथ' के पोस्टर पर चढ़ाया दूध, सलमान खान ने ऐसे किया रिएक्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा 30 नवंबर को मध्य प्रदेश के उज्जैन में शादी करने जा रहे है. शादी के बाद नील और ऐश्वर्या ने मुंबई में अपने दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन का प्लान भी बना रखा है. कथित तौर पर दोनों ने 2021 के जनवरी में ही सगाई की थी. नील और ऐश्वर्या के शादी की खबर सुनकर कई लोगों को झटका भी लगा है लेकिन फैंस का प्यार उनपर काफी ज्यादा बरस रहा है. स्टार प्लस का यह शो "गुम है किसी के प्यार में" लोकप्रियता के मामले में काफी आगे है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.