Story Content
नमस्कार आप सभी का Instafeed में स्वागत है। आज हम बात करेंगे आप सभी के फेवरेट सिरियल "दिल को तुमसे प्यार हुआ" के बारे में जिसमें आपको शो के मेकर्स आने वाले एपिसोड में नए टविस्ट और टर्न दिखाने वाले है। सिरियल की आने वाली कहानी में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा।
मिश्का का नई साजिश -
आने वाले एपिसोड को लेकर अपडेट सामने आई है। जिसमें आपको देखने को मिलेगा मिश्का एक नए कारनामें को अंजाम देते हुए नजर आने वाली है। जी हां आने वाले एपिसोड में एक नया शख्स दिखाई देगा जिसको मिश्का चाॅकलेट और पैसे देगी। मिश्का चांदनी को चिराग की जिंदगी से बहार करना चाहती है। स्कूल के चौकीदार को मिश्का पैसे देगी ताकि उसकी दी हुई चाॅकलेट चांदनी के पास पहुंचा दें। चाॅकलेट खाने के बाद अचानक चांदनी के पेट में दर्द हो जाएगा। तभी चिराग वहां आ जाएगा और चांदनी को की खराब तबीयत देखकर घबरा जाएगा ये सब देखकर तभी सवाल करते दिखाई देगा कि आखिरकार चांदनी को हुआ क्या है।
टीचर बताएगी कि चांदनी को पेट में कुछ दिक्कत हुई है। चिराग टीचर से कहेगी चांदनी के मम्मी पापा को कह देना कि चिराग मित्तल के साथ हॉस्पिटल में है। वहीं दीपिका हॉस्पिटल जाएगी तो वहां चिराग और चांदनी नही मिलेंगे वहां मिलने वाली है मिश्का जो दीपिका को डराते हुए नजर आने वाली है। कहानी में ये देखने काफी रोमांचक होने वाला है।
वहीं चिराग कहते हुए नजर आने वाला है कि दीपिका जैसा कहोगी वैसे ही होगा आपकी सारी बात के लिए हां कर दुंगा सोशल मिडिया पर ऐसी अपडेट सामने आई है। मिश्का दीपिका को धमकी देते हुए नजर आएगी। दीपिका काफी परेशान दिखाई देने वाली है। जी हां दोस्तो शो के मेर्कस आने वाली कहानी में बड़े राजो का खुलासा करते हुए नजर आने वाले है। वहीं मिश्का दीपिका से कहते हुए नजर आने वाली है कि मुझे चांदनी का सच पता है। अगर चिराग को पता चल गया तो क्या होगा। कहानी में ये देखना आप सभी के लिए काफी मजेदार होने वाला है।
शो के नए टविस्ट
- दीपिका की जिंदगी में बड़ा तूफान
-मिश्का की नई चाल
-चिराग के उड़ेंगे होश
-मिश्का देगी दीपिका को चेतावनी
साथ ही आने वाले नए एपिसोड में देखने को मिलेगा दीपिका की जिंदगी में नया मोड़ क्या होगा आगे देखना काफी मजेदार होने वाला है। । शो के मेर्कस आने वाले सिरियल में करने वाले बड़े राजो का खुलासा करते हुए दिखाने वाले है। आने वाली सिरियल में आपको नए रोमांचक टविस्ट देखने को मिलेगा। सिरियल "दिल को तुमसे प्यार हुआ" की आगे की तमाम अपडेट जानने के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Instafeed पर..




Comments
Add a Comment:
No comments available.