Story Content
मोटी बा का कौन अपना ही देगा उन्हें धोखा? राही कैसे लेगी पराग से बदला? कोठारी मैंशन में किसकी मदद करने आगे आएगी राही? अनुपमा ने क्यों किया पराग को बेइज़्ज़त?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में राही ने अनुपमा को टाइगर पतंग काटने के लिए कहा। प्रेम ने राही को कॉल करके उनके कोठारी हवेली में होने की बात कन्फर्म की और साथ ही उसे याद आया अपना अतीत। पराग के परेशान होने पर मोटी बा ने उसे प्रेम के लौट आने का विश्वास दिलाया। अनु ने काटी पराग की पतंग जिसके बाद सब चौंक गए और पराग ने अनिल से अनुपमा को पैसे देने को तो कहा, लेकिन उसके हाथ का खाना खाने से मन कर दिया। गौतम की बदतमीज़ी का राही ने दिया जवाब लेकिन पराग ने उसका साथ दिया। अनु ने पैसे लेने से मना कर दिया और पराग ने बताया कि कैसे उसे हराने की कोशिश और मोटी बा की बेइज़्ज़ती उसके बर्दाश्त से
You May Also Like:
एल्विश यादव के साथ वायरल हो रही है सलमान खान की फोटो, लोगो का गजब रिएक्शन




Comments
Add a Comment:
No comments available.