Story Content
प्रेम और माही की सगाई पर किसकी जान पर मंडराएगा ख़तरा? शो में आने वाला है कौन-सा बड़ा बदलाव? अनु ने लगाई किसकी अक़्ल ठिकाने? क्या मोड़ लेगी अब माही, प्रेम, राही, और अनुपमा की ज़िंदगी?
सगाई पर कौन-सी अनहोनी?
सीरियल में आएगा ज़बर्दस्त ट्विस्ट जब सगाई तो माही और प्रेम की होगी, लेकिन तूफ़ान आएगा पूरी शाह फ़ैमिली में. दरअसल सगाई में होगा जमकर नाच-गाना और राही भी दिल पर पत्थर रखकर प्रेम और माही के गले में फ़ूलों की माला डालेगी. तभी अचानक राही पर कुछ गिरने वाला ही होगा कि तभी फ़ौरन प्रेम वहां आ जाएगा और राही की जान बचाकर उसे अपनी बांहों में भर लेगा. राही भी अचानक से हुए इस हादसे से डरकर प्रेम के गले लग जाएगी. एक बार फ़िर राही को खो देने के डर से प्रेम इस बार सबके सामने कर देगा राही को प्रपोज़ जिसके बाद पूरी शाह फ़ैमिली का मुंह खुला का खुला रह जाएगा. ऐसे में क्या होगा अनु का रिएक्शन?
‘अनुपमा’ का चंडी अवतार!
प्रेम के प्रपोज़ल से चौंकी राही उसे धक्का देकर ख़ुद से दूर तो कर देगी, लेकिन अब पछताए क्या होत, जब चिड़िया चुग गई खेत. बस प्रेम का यह प्रपोज़ल सुनकर अनुपमा के तोते उड़ जाएंगे और वह सबके सामने प्रेम और राही को सच बताने का आख़िरी मौक़ा देगी. तब घुटनों पर बैठकर और हाथ जोड़कर प्रेम अनु से मांगेगा अपनी ग़लती की माफ़ी और सबको समझाएगा कि कैसे माही के सुसाइड अटैम्प्ट के बाद वह और राही डर गए थे और उन्होंने अपना प्यार सैक्रिफ़ाइस करने का फ़ैसला लिया. लेकिन अनु का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाएगा और वह बार-बार पूछने पर भी झूठ बोलने के लिए दोनों को खूब खरी-खोटी सुनाएगी. यही नहीं, बल्कि माही को प्यार में पागल होने के लिए जमकर फ़टकार लगाएगी. लेकिन क्या अनुपमा अपना पाएगी प्रेम और राही का यह रिश्ता?
‘माही’ लेगी यह फ़ैसला!
बार-बार प्यार में इस तरह से दिल टूटने पर माही बिखर जाएगी, लेकिन इस बार वह सुसाइड करने की कोशिश नहीं करेगी, बल्कि माही लेगी एक नया अवतार जिसका अंदाज़ा शायद ही किसी को हो. दरअसल सच जानने के बाद अनु तीनों को फ़टकार तो लगाएगी, लेकिन राही और प्रेम के रिश्ते को अपना भी लेगी जिसके बाद माही को लगेगा ज़ोर का झटका. जिस औरत को उसने बचपन से अपनी मां की जगह दी, उसका इस तरह उसके ख़िलाफ़ फ़ैसला लेना माही को रास नहीं आएगा और वह उसी पल लेगी राही और प्रेम की ज़िंदगी तबाह करने का फ़ैसला. क्या होगा उसका अगला क़दम?
तो सगाई किसी और से और बांहों में कोई और है, अब ये तो भई अनुपमा में ही हो सकता है. ऐसे में काव्या की एंट्री को लेकर भी कई कयास लगाए जा रहे हैं, हालांकि कुछ भी ऑफ़िशियल नहीं है. साथ ही अब स्टार प्लस पर सभी शोज़ पूरे हफ़्ते नहीं, बल्कि सिर्फ़ 5 दिन ही दिखाए जाएंगे.
तो चलिए, लेती हूं आपसे अलविदा लेकिन आप बनें रहें इंस्टाफ़ीड के साथ और हमारा बैल आइकन ज़रुर प्रेस करें.




Comments
Add a Comment:
No comments available.