Story Content
क्यों रजनी के घर पहुंची अनुपमा? क्या भारती बनेगी रजनी का आखिरी हथियार? क्यों रजनी के कारण पराग पहुंचेगा ICU? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने वाले हैं कई ज़बरदस्त ट्विस्ट एंड टर्नस. क्योंकि रजनी के घर पहुंचेगी अनुपमा और देगी उसे बर्बाद करने की धमकी. जिसके बाद अपने प्लान बी को अपनाएगी रजनी और बनाएगी भारती को अपना आखिरी हथियार. लेकिन यहीं इसी बीच रजनी के कारण अपना सब कुछ खो बैठेगा पराग और पहुंच जाएगा अस्पताल. जिसके चलते अपनी चॉल के साथ-साथ पराग और कोठारी परिवार को भी बचाएगी अनुपमा और सिखाएगी रजनी को सबक. तो अगर आप जानना चाहते हैं कि अनुपमा के खिलाफ रजनी का प्लान बी क्या है तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
क्यों पराग को पड़ेगा दिल का दौरा?
दरअसल रजनी के कारण अपना सब कुछ खो बैठेगा
पराग और बन जाएगा प्रेम के आगे फिर से विलेन. ऐसे में अपने परिवार की इज्ज़त मिट्टी
में मिलते हुए नहीं देख पाएगा परागा और हो जाएगा हार्ट अटैक का शिकार. जहां रजनी
के दिए धोखे के चलते पराग पहुंचेगा ICU और हार जाएगा अपनी ज़िंदगी. लेकिन यहीं अनुपमा देगी पराग का साथ और करेगी रजनी
का पर्दाफाश.
क्या है रजनी-प्रेरणा का अनकहा राज़?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि चॉल वालों को अनुपमा के खिलाफ भड़काएगी रजनी और
चलेगी फिर से एक नई चाल. जिसे देख बौखला जाएगी अनुपमा और मांगेगी प्रेरणा का साथ.
जहां प्रेरणा खोलेगी रजनी से अपनी नफरत का राज़ और करेगी रजनी का स्वार्थ में आकर
उसका सौदा करने का बड़ा दावा. जिसे सुन गुस्से में आग-बबूला होगी रजनी और कर देगी
प्रेरणा की ही बोलती बंद.
क्यों रजनी के घर पहुंचेगी अनुपमा?
रजनी के दिए धोखे के कारण गुस्से में
तिलमिलाई अनुपमा खाएगी उससे बदला लेने की कसम और पहुंच जाएगी उसके घर. जहां रजनी
को अपनी जीत का जश्न मनाते देख अनुपमा का चढ़ जाएगा पारा और करेगी उसकी जीत को हार
में बदलने का ऐलान. जिसे सुन एक बार फिर छिड़ जाएगी अनुपमा और रजनी में बड़ी जंग. जहां
अनुपमा के खिलाफ भारती को मोहरा बनाएगी रजनी और बनाएगी अनुपमा के खिलाफ नया प्लान.
कैसे भारती बनेगी रजनी का हथियार?
खबरों की मानें तो बहुत जल्दी ही अनुपमा के
खिलाफ अपना प्लान बी एक्टिवेट करेगी रजनी और बनाएगी भारती को अपना आखिरी हथियार.
जहां रजनी करेगी भारती पर इमोशनल अत्याचार और मांगेगी उसका साथ. ऐसे में पहले तो
रजनी का साथ देती दिखेगी भारती, लेकिन फिर अनुपमा का हाथ थाम लेगी भारती और घोंप
देगी रजनी के पीठ में छुरा. ऐसे में क्या अनुपमा के आगे फेल हो जाएगा रजनी का प्लान
बी? ये देखना काफी
ही दिलचस्प होगा.
क्या मुंबई से गायब होगी रजनी देसाई?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि इस जंग को जीत
कर अनुपमा लगा देगी रजनी के झूठों पर लगाम और सिखाएगी उसे अपने अंदाज़ में सबक. ऐसे
में बहुत जल्दी ही अनुपमा के आगे माफी की भीख मांगेगी रजनी और करेगी मुंबई छोड़कर
भागने का फैसला. लेकिन अब सवाल ये है कि— क्या रजनी की ये विदाई हमेशा के लिए
होगी? या
फिर नए चेहरे और नई साजिश के साथ फिर से वापसी करेगी रजनी और लेगी अनुपमा से अपनी
बदनामी का बदला? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.