Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Riya बताएगी Sachin के सामने कौन सा सा बड़ा राज!

नए एपिसोड में रिया एक बड़े राज का खुलासा करते हुए दिखाई देने वाली है। शो की नई कहानी में रोशनी और तेजस बड़ी बात छिपाते हुए दिखाई देने वाले है।

Advertisement
Instafeed.org

By Sonali Chauhan | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 22 April 2025

स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाला शोउड़ने की आशा की नई कहानी में आप सभी को नए ट्विस्ट और टर्न्स से देखने को मिलेगा।  नए एपिसोड में रिया एक बड़े राज का खुलासा करते हुए दिखाई देने वाली है। शो की नई कहानी में रोशनी और तेजस बड़ी बात छिपाते हुए दिखाई देने वाले है। लेकिन जब सचिन को पता लगेगा तो क्या होगा ??? आइए जानते है शो की आने वाली कहानी की अपडेट के बारे में कि आखिरकार क्या होने वाला है।

शो में धमाकेदार मोड़

शो के नए एपिसोड में देखने को मिलेगा कि एक गांज है जहां पर खजाना छिपा रखा है। ये बात तेजस औऱ रोशनी को पता लग गई है। शो की नई कहनी में देखना दिलसचस्प होगा जब रिया और आकाश को बड़े राज का पता लगेगा तो दोनो जल्दी से जाकर सचिन और सायली को कहते हुए नजर आने वाले है।

शो की नई कहानी काफी ही ज्यादा धमाकेदार होने वाली है। देशमुख परिवार के लोग खजाने लेने के लिए काफी सारी मेहनत करते हुए नजर आएंगे। शो की नई कहानी रोशनी और तेजस सोच रहे है कि एक बार बस खजाना मिल जाए अमीर हो बन जाए। लेकिन सचिन एक बड़ा फैसला लेगा जी हां दोस्तो आपको बता दुं कि सचिन नए एपिसोड में कहेगा मेरे होते हुए तेजस और रोशनी खजाने को नही ले सकते अगर ये खजाना गांव वालो का है । खैर क्या करेगा सचिन ये सब आने वाले शो में देखना दिलचस्प होने वाला है।

लाइट से जुड़ा राज

आने वाले शो की कहानी में देखने को मिलेगा कि एख लाइच होगी जिसके ठीक नीचे काफी खजाना है। शो को लेकर अपडेट सांमने आई है। देशमुख फैमिली के सारे लोग येलो कलर की टोपी पहने हुए दिखाई देंगे। शो की ओआने वाली कहानी में ये देखना आप सभी के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है।

 

 रिया की बात सुनकर सचिन होगा इमोशनल

शो की नई कहानी में सायली की तबीयत खराब हो जाएगी। लेकिन रिया सायली की काफी मदद करेगी। जब सचिन घर आएगा तो कहेगा कि रिया सायली कहां है तो रिया कहेगा तबीयत खराब है। मेरे कमरे में आऱाम कर रही है। सचिन कहेगा रिया दिल से धन्यावाद क्योंकि तुम्हारे अन्दर इंसानियत है। वही रोशनी भी होगी वो ये सारी बाते सुनकर अन्दर से काफी गुस्सा होगी लेकिन कूछ कर नही पाएगी। शो की आने वाली कहानी में ये देखना आप सभी के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। साथ ही आने वाले शो की कहानी में मजेदार मोड़ भी देखने को मिलेंगे।


रेणुका सायली को परेशान करते हुए दिखाई देने वाली है। सायली कमरे में आराम कर रही होगी। लेकिन सायली को कमरे से खसीटते हुए बहार लेकर आएगी। तभी सचिन आएगा और कहेगा क्या कर रही है। सायली की इतनी ज्यादा तबीयत खराब है। रेणुका सचिन की बात भी नही मानेगी। तेज  बीच में आएगा लेकिन सचिन उसको धमकी देगा कि तू मत बोल। जब किसी की बात नही मान रही होगी तो पारेश आएगा। पहले तो पारेश सचिन पर गुस्सा कर रहा होगा लेकिन जब पता लगेगा कि रेणुका सायली को घर का काम करने के लिए कह रही है तो उसके बाद पारेश का गुस्सा सातवें आसमान पर आएगा। जी हां दोस्तो पारेश सायली का सर्मथन करते हुए कहेगा कि जब पता है सायली की तबीयत खराब है तो फिर क्यों कर रही हो ये सब ड्रामा क्या होगा आगे शो में ये देखना आप सभी के लिए काफी रोमांचक होने वाला है। शो की नई कहानी निर्माता एक के बाद एक धमाकेदार मोड़ देखने को मिलेगा।

 

आने वाले शो में रोमांचक मोड़-

- सचिन होगा रेणुका पर गुस्सा

-सायली की तबीयत होगी खराब

-रिया देगी सायली का साथ

- तेजस को सचिन देगा धमकी?

-पारेश करेगा रेणुका पर भंयकर गुस्सा!

- देशमुख फैमिली में नया ड्रामा

 

देशमुख फैमिली को क्या खजाना मिलेगा या नही? क्या होगा ये देखना आप सभी के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। शो की आने वाली कहानी में नए मोड़ देखने को मिलेगे। आने वाली कहानी देखना आप सभी के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। शो की तमाम अपडेट जानने के लिए बने रहे Instafeed पर

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.