Story Content
14 फरवरी के दिन कैप्टन अमेरिका:ब्रेव न्यू वर्ल्ड रिलीज होने जा रही है। ऐसे में फैंस इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इस फिल्म के प्रमोशन में एंथनी मैकी काफी ज्यादा बिजी दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के वक्त उनसे कई सारे सवाल पूछे जा रहे हैं। उनसे हाल ही में ये सवाल किया गया कि वो बॉलीवुड से एवेंजर्स में किस एक्टर को शामिल करना चाहेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने एक्टर शाहरुख खान का नाम लिया। ये जानकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए। क्योंकि इस जवाब की किसी को भी उम्मीद नहीं थी।
इस सवाल का जवाब देते हुए एंथनी मैकी ने कहा कि मुझे लगता है कि शाहरुख खान...वो सबसे बेस्ट हैं। शाहरुख खान का नाम सुनने के बाद से उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। हालांकि ये सिर्फ एंथनी मैकी की ख्वाहिश है लेकिन अगर ऐसा सच में होता है तो ये देखना बहुत मजेदार होगा कि वो एवेंजर्स की फिल्म में कैसे नजर आते हैं। वहीं, इससे पहले 'डेडपूल 2' में भी शाहरुख खान की लोकप्रियता का क्रेज लोगों के बीच देखने को मिला था। फिल्म के डायरेक्टर डेविड लीच ने 'डेडपूल 2' के हिंदी वर्जन को पूरी तरह भारतीय स्टाइल में दिखाने की कोशिश की और हिंदी फैंस से जोड़ने के लिए फिल्म में शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेश' का गाना 'यूं ही चला चल' भी शामिल किया गया था।
किंग में नजर आएंगे शाहरुख खान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म किंग की तैयारियों में लगे हुए हैं। किंग को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ सुहाना खान अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।




Comments
Add a Comment:
No comments available.