Story Content
‘द केरला स्टोरी 2’ का टीज़र रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है। यह टीज़र लव जिहाद के जाल में फँसी तीन लड़कियों के साथ हुए उत्पीड़न और उनके टूटते सपनों का दर्द बयां करता है। पहली, IAS बनने का सपना देखने वाली सुलेखा; दूसरी, एथलीट नेहा; और तीसरी, इन्फ्लुएंसर बनने की चाह रखने वाली दिव्या। तीनों की ज़िंदगी उस वक्त बिखर जाती है, जब वे प्यार के नाम पर धोखे का शिकार हो जाती हैं। टीज़र इशारा करता है कि कैसे उन्हें जबरन धर्म परिवर्तन के जाल में फँसाया जाता है और ऐसा करने वालों का टारगेट 8 करोड़ से ज्यादा गैर अविवाहित हिंदू लड़कियों को कन्वर्ट करना है. लेकिन इस बार कहानी सिर्फ दर्द की नहीं, हिम्मत की है। लड़कियाँ सच पहचानती हैं, सवाल उठाती हैं और जवाब देती हैं। अंत में गूंजता डायलॉग—“अब सहेंगे नहीं… लड़ेंगे!” बता दे कि फिल्म का डायरेक्शन नेशनल अवॉर्ड विनर कामाख्या नारायण सिंह ने किया है और इसके प्रोड्यूसर विपुल शाह हैं. फिल्म सिनेमाघरों में 27 फरवरी को रिलीज होगी।




Comments
Add a Comment:
No comments available.