Story Content
परिधि ने चली नंदिनी के खिलाफ कौन सी नई चाल? क्या अजय की मां के आगे आ जाएगा परी का सच? शो में कौन बनेगा नॉयना का लव इंटरेस्ट? क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आए दिन आ रहे नए ट्विस्ट ने शो को काफी ही ज्यादा मज़ेदार और एंटरटेनिंग बना दिया है, जहां फिलहाल शो में होगा नंदिनी को लेकर एक ऐसा खुलासा. जिसे सुन उड़ जाएंगे तुलसी-मिहिर के होश. वहीं परिधि को एक अंजान लड़के के साथ देख अजय की मां पहुंच जाएगी तुलसी के पास.
लेकिन ऐसे में क्या करेगी तुलसी जब अजय की
मां बताएगी उसे उसकी बेटी का सच? क्या तुलसी इस बार बचा पाएगी अपनी बेटी का घर? या फिर सिखाएगी उसे सबक? इस तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ
इस वीडियो के एंड तक...
क्यों तुलसी पर भड़की परिधि?
शो में मिहिर करेगा तुलसी से स्त्रीधन करने
की बात, लेकिन तुलसी कर देगी मिहिर को स्त्रीधने करने से साफ इंकार. जिसे सुन
परिधि का फूटेगा अपनी ही मां पर गुस्सा. जहां एक बार फिर परिधि करेगी तुलसी को टारगेट
और देगी उसे सगी मां ना होने का ताना. परी की इस बात को सुन तुलसी को लगेगा बड़े
झटका और हो जाएगी इमोशनल. वहीं मिहिर भी देगा परिधि का साथ. जिसे देख टूट जाएगा
तुलसी का दिल.
परिधि ने खोला नंदिनी का कौन सा राज़?
वहीं नंदिनी करेगी तुलसी के आगे परिधि के
एकस्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का बड़ा खुलासा. लकिन उससे पहले ही परिधि चलेगी नंदिनी
के खिलाफ एक बड़ी चाल. जी हां, परिधि करेगी नंदिनी से यूएस वापस ना लौटने पर सवाल
तो उड़ जाएगा नंदिनी के चेहरे का रंग. जिसके चलते परिधि बता देगी सभी के आगे
नंदिनी और करण के अलग होने की बात. जिसे सुन तुलसी को नहीं होगा विश्वास और करने
लगेगी नंदिनी से सवाल-जवाब.
किसे देख परिधि के उड़े होश?
वहीं नंदिनी का राज़ खोलकर परिधि की खुशी का
नहीं होगा कोई ठीकाना. लेकिन इसी बीच शांति निकेतन में होगी परी के एक्स बॉयफ्रेंड
रणविजय की एंट्री. जिसे देख परिधि के कांपने लग जाएंगे हाथ-पैर. क्योंकि अभी तक
खुद को सही दिखा रही परिधि का अतीत आ चूका है खुलकर सभी के आगे. क्या करेगी अब
परिधि? क्या सच को सामने
आने से रोक पाएगी वो या फिर हो जाएगा
उसका भी भांडा-फोड़?
परी-रणविजय पर पड़ी किसकी नज़र?
शो मे आएगा इसी के साथ एक और नया ट्विस्ट.
क्योंकि अगले ही दिन रणविजय पहुंच जाएगा परी के ससुराल. जहां अपने एक्स की ज़िद्द
के कारण परी को मिलना पड़ेगा उससे अपने ससुराल के घर के बाहर. लेकिन इसी बीच अजय
की मां की पड़ जाएगी उन दो लव बर्डस पर नज़र और बिगड़ जाएगा परिधि का पूरा खेल.
क्योंकि पराये मर्द के साथ देख अजय की मां करेगी परी की तुलसी से शिकायत. जिसे सुन
तुलसी के पैरों तले खिलक जाएगी ज़मीन. लेकिन क्या करेगी अब तुलसी? कैसे डालेगी अपनी बेटी
की गलतियों पर पर्दा?
शो में कौन बनेगा नॉयना का लव इंटरेस्ट?
वहीं शो में होगी एक नई एंट्री. जो की बनेगा
नॉयना का लव इंटरेस्ट. जी हां, शो में जल्दी ही एक ऐसे किरदार की होगी एंट्री जो
की शो में नॉयना के बॉयफ्रेंड होने का किरदार निभाएगा और साथ ही अपने साथ लेकर
आएगा कहानी में कई नए तूफान. बता दें कि आपको इस रोल में टीवी के एक्टर विशाल नायक
नज़र आने वाले हैं. जिसके कारण शो में मिहिर संग नॉयना के रिश्ते और भी उलझते नज़र
आएंगे
लेकिन फिलहाल तो परिधि का सच जब तुलसी के आगे
आएगा तो वो कैसे रिएक्ट करेगी ये देखना काफी ही दिलचस्प होगा. तो दोस्तों आपको
क्या लगता है सच्चाई सामने आने के बाद तुलसी कैसे पैश आएगी परिधि के साथ? ये हमें कमेंट करके
ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.