Story Content
Starplus के फेमस सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अरमान और विद्या मंदिर आते हैं, लेकिन मंदिर के गेट पर ही विद्या की साड़ी कार में फंस जाती हैं, जिसे निकलवाने के लिए अरमान मेकैनिक की तलाश में निकलता है. तभी अभिरा और रूप वहां से निकलते हैं, तो अभिरा रूप को विद्या की मदद के लिए भेज देती है, लेकिन अरमान उसे टशन दिखाकर मना कर देता है. इसके बाद विद्या, अभिरा और रूप को साथ देखकर गलत समझ लेती है और उसे खूब सुनाती है. वो अभिरा के कैरेक्टर पर कीचड़ उछालती है और उसे गिरी हुई लड़की बता देती है. इतना ही नहीं, वो अभिरा पर रूप के साथ चक्कर चलाने का आरोप लगा देती है. विद्या ये सब अरमान के सामने ही सुनाती है.
अरमान ने निकाला अपना गुस्सा

शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि रूप विद्या को जवाब देने की कोशिश करता है, लेकिन अभिरा मना कर देती है. इसके बाद अरमान विद्या को शांत करवाने की कोशिश करता है, तो विद्या शांत नहीं होती. तब रूप थोड़ा बहुत बोलता है, लेकिन अभिरा उसे लेकर चली जाती है. अभिरा विद्या की बातों से सुन हो जाती है. तब रूप उसका ध्यान रखने की कोशिश करता है. दूसरी तरफ अरमान का गुस्सा भी निकलता है. वो अपनी मां से अलग होकर कार में खुद पर ही गुस्सा करता है और आख़िर में वो गुस्से में अपनी कार से निकलकर कार का एक्सीडेंट कर देता है.
रूप को होगा अभिरा से प्यार

रूप भी अभिरा को घर छोड़ देता है, लेकिन अभिरा विद्या की बातों से होश में ही नहीं आ पाती है. अब अभिरा-अरमान की लड़ाई का फायदा रूप न उठा ले ? अब अभिरा-अरमान की दूरियों का फायदा रूप न उठा ले ? क्युकी रिपोट्स में आया हैं की रूप अभिरा के प्यार में पड़ जाएगा। रूप अभिरा को पाने के लिए शायद तबाही भी ला दे ?
अभिरा-अरमान करेंगे चारु-अभिर को एक

अभिरा और अरमान के तलाक के अलावा, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों अभिर और चारू के प्यार का दिलचस्प ड्रामा भी देखने को मिल रहा है। गोयनका और पोद्दार परिवार अब उनके बारे में जानते है। वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नए प्रोमो से पता चलता है कि अभिरा और अरमान एक-दूसरे से अपने भाई-बहनों के बारे में बात करेंगे। जी हाँ प्रोमो में दिखाया जाएगा की अभिरा चारु को झूठ बोलकर अभिर से मिलवा देती हैं और ये अरमान देख लेता हैं. अरमान अभिरा पे चिल्लाता हैं की वो ऐसा क्यों कर रही हैं अभिरा कहती हैं की चारु अभिर से सच में प्यार करती हैं, मगर बोल नहीं रही हैं. अरमान ये सुनकर हैरत में पड़ जाता हैं. अब आपको क्या लगता हैं हमेशा लड़ने वाले अरमान-अभिरा क्या एक हो के मिलन करवाएंगे अपने भाई-बहन अभिर-चारु का ? अब शो की कहानी यंहा से कौन से मोड़ पे मुड़ जाती हैं ये देखना काफी इंटेस्टींग होगा। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.