Story Content
बिहार में जारी मानसून और बारिश के बीच सहरसा में कुदरत का कहर बरपा है. जिले के सिमरी बख़्तियारपुर अनुमंडल के बलवाहाट ओपी क्षेत्र के सरोंजा पंचायत में वज्रपात (Lightning) से चार बच्चो और एक महिला समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मृतकों में अलग-अलग परिवार के चार बच्चे और एक बुजुर्ग महिला शामिल हैं. यह घटना उस वक्त हुई जब अचानक तेज हवा के साथ मुसलाधार बारिश (Heavy Rainfall) हो रही थी. इसी दौरान बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे बच्चों के साथ बुजुर्ग महिला ने शरण लिया. बारिश के क्रम में ही आकाशीय बिजली पेड़ पर आ गिरी और उसकी चपेट में आने से सभी की मौके पर ही मौत हो गई.
इस घटना में एक बच्ची झुलसने से जख्मी हो गई जिसका नाम 10 वर्षीय बिमल कुमारी बताया जा रहा है. अचानक हुई इस हादसे से पूरे इलाके में सन्नाटा फैल गया. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना की जानकारी बलवाहाट ओपी पुलिस को मिलते ही पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. मृतकों में 70 वर्षीय भोगिया देवी, 12 वर्षीय मनीषा कुमारी, 10 वर्षीय बादल कुमार, 12 वर्ष संजीता कुमारी एवं 7 वर्षीय सिमल कुमारी शामिल हैं.
मामले की जानकारी मिलते ही जिले के वरीय अधिकारी भी घटनास्थल की तरफ रवाना हुए. दूसरी तरफ बिहार के ही नालंदा में बिजली गिरने से एक किशोरी की मौत हो गई. घटना जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के माणाचक गाँव की है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.