Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

लखीमपुर खीरी: दो दलित सगी बहनों की पेड़ से लटकी मिली लाश, जानिए पूरा मामला

यूपी के लखीमपुर खीरी में दो बहनों के शव पेड़ से लटके मिलने के बाद हडकंप मच गया है. लड़की की मां ने तीन युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि तीन लड़के आए और उसकी दोनों बेटियों को उठाकर कर ले गए और फिर हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिए.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 15 September 2022

यूपी के लखीमपुर खीरी में दो सगी बहनों के शव पेड़ से लटके मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. लड़की की मां ने तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा, कि तीन लड़के आए और उसकी दोनों बेटियों को उठाकर ले गए और फिर हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया. दोनों बहनों के शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए. 

एसपी और भीड़ के बीच बहस

इस दौरान वहां पर मौजूद एसपी संजीव सुमन से भीड़ ने बहस की. बता दें कि यह घटना निघासन थाना इलाके के तमोलीन गांव की है. निघासन चौक को सैकड़ों लोगों ने जाम कर दिया, इसके बाद वहां पर भारी  पुलिस फोर्स के साथ जिले के एसपी संजीव सुमन पहुंचे. एसपी औऱ भीड़ के बीच बहस होने लगी तभी एसपी ने कहा कि, "नेतागिरी मत करो".  जिसके बाद लोगों से उनकी बहसबाजी भी हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने शव को भीड़ के बीच से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जबरन उठाकर ले गए तीन लड़के: मृतक की मां

मृतक लड़कियों की मां ने कहा है कि, 'मैं दोनों 15 और 17 साल की बेटियों के साथ बुद्धवार को दोपहर घर के बाहर बैठी हुई थी. कुछ देर बाद बेटियों के पास से ऊठकर कपड़े डालने के लिए घर के अंदर चली गईं. तभी वहां पर तीन बाईक सवार युवक पहुंच गए. तीन में से दो अलग-अलग लड़कों ने बेटियों को घसीटा और एक लड़के ने बाइक स्टार्ट की और दोनों को लेकर मौके से फरार हो गए'. उन्होंने आगे कहा, 'तीनों लड़के रोज आते थे. आज जब वो आए उस वक्त हमारी बिटिया हमारे पास बैठी हुई थी'. महिला के मुताबिक, वो तीनों ही लड़के लालपुर के रहने वाले थे.


मृतक बहनों की मां ने आगे कहा  'हम जैसे ही अंदर गए, तभी पीली शर्ट और सफेद शर्ट पहने दो लड़के उनकी बेटियों को घसीटने लगे जबकि नीली शर्ट पहने युवक ने गाड़ी स्टार्ट की और फिर तीनों लोग लड़कियों को लेकर फरार हो गए. महिला ने कहा, इस दौरान बेटियों को बचाने के लिए वह दौड़ी और उसके कपड़े भी फट गए'. 

परिवार की शिकायत पर केस दर्ज 

इस घटना को लेकर एडीजी प्रंशात कुमार ने बताया, कि आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह मौके पर हैं. पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा, दोनों बच्चियों के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

बता दें कि लखीमपुर की इस घटना के बाद यूपी में सियासत गरमा गई है और समाजवादी पार्टी सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमालावर है.

आरोपी पुलिस की हिरासत में 

इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि, दोनों लड़कियों का अपहरण नहीं हुआ था. वे दोनों अपनी मर्जी से बाइक पर बैठकर गई थी. आरोपी पहले से मृतक लड़कियों को जानते थे. मुख्य आरोपी छोटू ने दोनों लड़कियों की पहचान आरोपियों से करवाई थी. मगर वह मौके पर मौजूद नहीं था. पुलिस ने 6 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है. आरोपी सोहेल और जुनैद ने दोनों लड़कियों के साथ रेप किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी जुनैद को गोली लगी है. 

लखीमपुर एसपी ने बताया,  कि लड़कियों का अपहरण नहीं हुआ था. दोनों बहनें अपनी मर्जी से गई थीं. छोटी बहन की सोहेल से दोस्ती थी. बड़ी लड़की की दोस्ती जुनैद से थी. दोनों की दोस्ती हाल ही में हुई थी. आरोपी लड़कियों को बहला-फुसला कर ले गए. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने बताया, कि सोहेल और जुनैद ने  लड़कियों के साथ जबरन संबंध बनाए.

6 आरोपी शामिल

पुलिस ने बताया कि मामले में कुल 6 आरोपी है. आरोपी में 5 मुस्लिम और 1 हिन्दू समुदाय से हैं. सभी की आपस में गहरी दोस्ती है. पुलिस ने अब तक छोटू, हफीजुरहमान, करीमुद्दीन, आरिफ,जुनैद, और सोहेल को गिरफ्तार किया है. छोटू लड़कियों का पड़ोसी है. जबकि अन्य 5 आरोपी लालपुर के हैं. 

पुलिस ने कहा, कि 3 डॉक्टर का पैनल पोस्टमार्टम करेंगे. वीडियोग्रॉफी भी कराई जाएगी. इस दौरान पीड़िता के परिवार के लोग शामिल रहेंगे. 


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.