Story Content
गुजरात शराब कांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, अहमदाबाद और बोटाद जिले के रोजिड गांव में नकली शराब पीने से लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. वहीं, बोटाड में जहरीली शराब के सेवन से अब तक कुल 20 मौतें हो चुकी हैं. घटना की जांच में जुटी पुलिस ने पीपलज से मेथनॉल सप्लायर जयेश को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि इस पूरे मामले में घटना की जांच एसआईटी से कराने के आदेश दिए गए हैं.
यह घटना कब, कहां और कैसे हुई?
पूरे गुजरात को झकझोर देने वाली ये घटना सोमवार को घटी. इस मामले के आरोपी को अहमदाबाद के पास पीपलज से गिरफ्तार किया गया था. मेथनॉल AMOS केमिकल कंपनी से खरीदा गया था. एटीएस की टीम ने इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.