Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Covid 19 : केरल में कोरोना ने मचाया कहर, सामने आए यह डराने वाले आंकड़े

बुधवार को संक्रमण के 31445 नए मामले सामने आए हैं और वही कुल संक्रमित लोगों की संख्या 38,83,429 हो गई है. वही संक्रमित से मृत्यु होने वालों की संख्या 215 के साथ अब तक कुल 19,972 पहुंच गई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 27 August 2021

कोरोना संक्रमण केरल में कम होने का नाम ही नहीं ले रहा बुधवार को 3 महीने के अंतराल के बाद 1 दिन में कोरोनावायरस के 30,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं वह आपको बता दें कि जांच के मामलों में संक्रमण दर बढ़कर 19% हो गई है केरल में बुधवार को संक्रमण के 31445 नए मामले सामने आए हैं और वही कुल संक्रमित लोगों की संख्या 38,83,429 हो गई है. वही संक्रमित से मृत्यु होने वालों की संख्या 215 के साथ अब तक कुल 19,972 पहुंच गई है.

सूत्रों के मुताबिक पिछली बार केरल में 20 मई को 1 दिन में कोरोना संक्रमण के मामले 30,000 के पार चले गए थे और उस दिन 30,491 नई केस सामने आया थाराज्य की सरकार ने इस संक्रमण को और बढ़ने से रोकने के लिए सघन स्क्रीनिंग जैसे कार्यक्रम की घोषणा की है स्वास्थ्य क्षेत्र के वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि ओणम त्योहार के बाद संक्रमण मामलों में तेजी देखी जाएगी और तेजी 20% से अधिक देखी जा सकती है और संक्रमण के मामले भी बढ़ेंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केरल में बकरीद त्योहार के बाद यानी 27 जुलाई से रोजाना संक्रमण के लगभग 20,000 से ज्यादा नए के सामने आ रहे हैं. इस त्यौहार के दौरान सरकार ने कुछ दिन के लिए कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों में थोड़ी ढील दी थी. मंगलवार से कोरोना से संक्रमित 20,271 लोगों ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं. मैं आपको बता दे राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 36,92,628 हो गई है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.